शांति समिति की बैठक में उठा अतिक्रमण का मामला

पीरटांड़ पीरटांड थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:49 PM (IST)
शांति समिति की बैठक में उठा अतिक्रमण का मामला
शांति समिति की बैठक में उठा अतिक्रमण का मामला

संवाद सहयोगी, पीरटांड़ : पीरटांड थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें मंदिर प्रांगण व शौचालय का मुद्दा छाया रहा। बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी जहां दुर्गा पूजा समितियों को कोरोना का पाठ पढ़ा रहे थे, वहीं इससे अलग चिरकी के लोग मंदिर प्रांगण में सालों से हुए अतिक्रमण के खिलाफ बोल रहे थे। चिरकी के श्याम प्रसाद, हीरा प्रसाद, सुमित कुमार, बबलू साव आदि ने बैठक में बताया कि चिरकी दुर्गा मंदिर के पास हाट के नाम पर 52 डिसमिल जमीन है, लेकिन वहां 20 डिसमिल जमीन नहीं दिखती है। सभी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। यहां तक कि चिरकी बाजार में शौचालय भी नहीं है। एक शौचालय बन रहा था, जो बंद है। साथ ही उसका रास्ता भी नहीं है। बैठक में शराब बिक्री का भी मामला उठा। हालांकि अधिकारियो ने त्योहार के पहले इन समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया।

इधर, अधिकारियों ने दुर्गापूजा समितियों को सरकारी नियमानुसार ही पर्व मनाने का निर्देश दिया। कहा कि अगर पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, थाना प्रभारी पवन कुमार, कौलेश्वर दास, मोहमद अहिया, सोमनाथ सिंह, योगेंद्र तिवारी, हेमलता देवी, सुभाष कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी