युवक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिरनी थाना क्षेत्र खरखरी निवासी 38 वर्षीय सुरेश विश्वकर्मा की मौत इलाज के दौरान जमुआ स्थित एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:20 PM (IST)
युवक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिरनी : थाना क्षेत्र खरखरी निवासी 38 वर्षीय सुरेश विश्वकर्मा की मौत इलाज के दौरान जमुआ स्थित एक निजी क्लीनिक में बुधवार की रात हो गई। मौत के बाद स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुरुवार की सुबह उनका शव घर लाया और ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अपने गांव खरखरी में रहकर वेल्डिग की दुकान चलाता था। सोमवार से उसे हल्का बुखार लगा था और स्थिति बिगड़ गई। हालात को गंभीर देखते हुए मंगलवार को उसके स्वजनों में जमुआ एक निजी क्लीनिक ले गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय निवासी छोटेलाल विश्वकर्मा ने बताया कि जांच में मलेरिया होने की बात बताई गई थी। कुछ लोग कोरोना से संक्रमित होने की बात कह रहे थे। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ताजुद्दीन ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें नहीं है और न ही हम लोगों ने उसे इलाज किया है।

chat bot
आपका साथी