विवाहिता समेत दो महिलाओं का फंदे से लटका मिला शव

गिरिडीह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक विवाहिता समेत दो महिलाओं का शव फंदे से लटका मिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:50 PM (IST)
विवाहिता समेत दो महिलाओं का फंदे से लटका मिला शव
विवाहिता समेत दो महिलाओं का फंदे से लटका मिला शव

गिरिडीह : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक विवाहिता समेत दो महिलाओं का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने दोनों जगहों से शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मृतकाओं में एक पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा गांव निवासी विवाहिता बचिया देवी है तो दूसरी महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलथरवां गांव की फुलमुनी देवी है। पहली घटना पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा में घटी जिसमें विवाहिता बचिया देवी अपने घर के कमरे में लगे पंखे के सहारे फंदे से लटकी मिली। इसकी सूचना पचंबा थाने की पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी नीतीश कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए स्वजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले के अनुसंधान में जुटे हैं। मृतका का मायका बिरनी थाना क्षेत्र के जामदाड़ा गांव में है। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व रानीखावा गांव निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। प्रदीप व उसके पिता बंगलोर में काम करते हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरूखा पंचायत अंतर्गत बलथरवां गांव निवासी फुलमुनी देवी का शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव से कुछ दूर बलथरवां जंगल में एक महुआ पेड़ की डाली से लटका मिला है। मृतका बलथरवां गांव निवासी दुर्गा किस्कू की पत्नी थी। जबकि मृतका का मायका पीरटांड़ थाना क्षेत्र में पड़ता है। घटना की सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुूमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर स्वजनों व अन्य से पूछताछ की। इसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का शव बलथरवा जंगल के महुआ पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। स्वजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी