साई सेवा आश्रम के कैंप में 241 का हुआ वैक्सीनेशन

गिरिडीह कोरोना से बचाव को लेकर बरमसिया स्थित साई सेवा आश्रम में सदर अस्पताल की ओर से क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:58 PM (IST)
साई सेवा आश्रम के कैंप में 241 का हुआ वैक्सीनेशन
साई सेवा आश्रम के कैंप में 241 का हुआ वैक्सीनेशन

गिरिडीह : कोरोना से बचाव को लेकर बरमसिया स्थित साई सेवा आश्रम में सदर अस्पताल की ओर से कोरोनारोधी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले 217 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज जबकि 24 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। शिविर का आयोजन डब्लूएचओ से प्रतिनियुक्त केंद्रीय टीम की प्रतिनिधि डॉ. सोनिया तिवारी के पर्यवेक्षण में किया गया। शिविर में आए लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ सतर्कता एहतियात बरतना आवश्यक है। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज लेनेवालों को इसकी दूसरी डोज भी लेना अतिआवश्यक है। तभी इसका पूरा प्रभाव होगा। इससे पूर्व यहां 25 मार्च को भी कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया था जिसमें 133 लोगों ने पहली डोज ली थी। शिविर को सफल बनाने में आश्रम के लोगों का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी