कोरोना को ले बाजार बंद की अफवाह से खाली रहा शहर

गिरिडीह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बाजार बंद रहने की अफवाह से रविवार को शह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:55 PM (IST)
कोरोना को ले बाजार बंद की अफवाह से खाली रहा शहर
कोरोना को ले बाजार बंद की अफवाह से खाली रहा शहर

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बाजार बंद रहने की अफवाह से रविवार को शहर का हाल फीका व खाली-खाली रहा। हुट्टी बाजार में लगनेवाला साप्ताहिक हटिया पूरी तरह से बेजान साबित हुआ। बाजार बंद की अफवाह को लेकर हटिया पूरी तरह से मानो खाली रहा। इक्के-दुक्के दुकानदारों ने अपनी दुकानें तो लगाई, लेकिन नाममात्र के ग्राहक आने के कारण वे भी समय से पहले ही अपनी दुकानें समेटकर चल दिए। हटिया के कारण सड़क पर जाम का नजारा रहता था और लोगों को उस पथ से गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन इस अफवाह के कारण हटिया में भीड़ नहीं रहने से सड़कें भी सूनी रहीं। वहीं आंबेडकर चौक से लेकर पदम चौक व मुस्लिम बाजार से बड़ा चौक तक का नजारा भी इस बंदी की अफवाह के कारण सुनसान जैसा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी वगैरह बेचने शहर आने वाले किसान भी बाजार नहीं पहुंचे। अन्य दिनों की भीड़भाड़ से आज शहर का हर मार्ग व बाजार फीका रहा। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का कोई सपरिवार पालन करने में जुटा रहा और बाइक की सवारी करते हुए मास्क का उपयोग करना नहीं भूले। लेकिन कई अन्य लोगों पर न तो कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशों का असर दिखा और ना ही यातायात नियमों का कोई पालन कर रहा था। बाइक पर बिना मास्क के चार सवारी बेखौफ घूमते हुए यातायात पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे थे। वहीं सवारी गाड़ी में शारीरिक दूरी का पालन की बात तो दूर मास्क का उपयोग करने की भी जहमत नहीं उठा रहे थे और तो और वाहन में क्षमता से दोगुनी सवारी लदकर बेहिचक अन्यत्र जा रहे थे जिस पर अंकुश लगानेवाला कोई नहीं था। अब भी शहर में बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों की संख्या रोज देखने को मिल रहा है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग रहा है।

chat bot
आपका साथी