प्रशासन ने दिखाई सख्ती तो सड़कों पर छाया सन्नाटा

गिरिडीह कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम को लेकर लगाई गई लॉकडाउन के तहत उस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:54 PM (IST)
प्रशासन ने दिखाई सख्ती तो सड़कों पर छाया सन्नाटा
प्रशासन ने दिखाई सख्ती तो सड़कों पर छाया सन्नाटा

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम को लेकर लगाई गई लॉकडाउन के तहत उसके पालन कराने व मास्क जांच को लेकर सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान अलग-अलग क्षेत्रों में एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में चलाकर लोगों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। इसके तहत बड़ा चौक व शहरी क्षेत्र में एसडीएम व एसडीपीओ ने भ्रमण कर प्रतिष्ठानों के संचालकों समेत हाट बाजार आने वालों को कई दिशा निर्देश दिया। साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमनेवालों को जमकर फटकार लगाते हुए घरों में रहने की हिदायत दी गई। साथ ही पुलिस की टीम की ओर से थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बस पड़ाव समेत अन्य स्थानों पर वाहनों को रोककर उसमें सवार यात्रियों के मास्क लगाने की जांच की गई। बस चालकों को कई निर्देश दिए गए। इसके अलावा पचंबा थाना क्षेत्र में भी डीएसपी टू के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाकर लोगों को सतर्कता व एहतियात बरतने की सलाह दी गई। इंस्पेक्टर अनिल कुमार व थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में मास्क जांच के साथ-साथ अनावश्यक रूप से हाट बाजार आने वालों से पूछताछ करते हुए बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों की जमकर क्लास लगाई गई।

chat bot
आपका साथी