प्रशासन ने यज्ञ स्थल से पंडाल व डीजे हटाया

तिसरी भंडारी पंचायत दोमहान गांव में आयोजित श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की निर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:17 PM (IST)
प्रशासन ने यज्ञ स्थल से पंडाल व डीजे हटाया
प्रशासन ने यज्ञ स्थल से पंडाल व डीजे हटाया

तिसरी : भंडारी पंचायत दोमहान गांव में आयोजित श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की निरीक्षण सोमवार रात को सीओ असीम बाड़ा व तिसरी थाना प्रभारी ने किया। इस दौरान पूजा स्थल से पंडाल व डीजे को हटाया गया। कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइडलाइन की पालन करने का सख्त निर्देश पूजा समिति के लोगों को दिया गया। यज्ञ के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनने व प्रवचन कार्यक्रम बंद करने का निर्देश दिया गया।

दोमहान गांव के मुख्य सड़क पर हनुमान मंदिर में हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गई। 19 अप्रैल से 27 अप्रैल कर विधिवत पूजा-अर्चना व प्रवचन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें कई गांव के श्रद्धालुओं इस यज्ञ का लाभ उठा रहे हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मोदी, रंजीत यादव, खिरोधर यादव आदि कई ने कोरोना से बचाव के लिए सभी तरह के नियमों का पालन करने का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी