यूपीएससी में सफल सुशील का बैंड-बाजे से स्वागत

हीरोडीह यूपीएससी की इंजीनियरिग सर्विसेस परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इसम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:09 PM (IST)
यूपीएससी में सफल सुशील का बैंड-बाजे से स्वागत
यूपीएससी में सफल सुशील का बैंड-बाजे से स्वागत

हीरोडीह : यूपीएससी की इंजीनियरिग सर्विसेस परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इसमें गिरीडीह के सुमन कुमार ने सफलता प्राप्त की है। सुशील को ऑल इंडिया स्तर पर 45 वां रैंक हासिल हुआ है। इस सफलता से सुशील ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। जारी परिणाम के बाद सुशील अपने पैतृक गांव पहुंचा जहां क्षेत्र के महिला, पुरुष तथा बच्चों ने खोरीमहुआ चौक पर बैंड पार्टी के साथ माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया। इसमें लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

गिरिडीह जिले के हैं सुशील :

सुशील गिरिडीह जिले के करिहारी गांव के रहनेवाले हैं। उन्होंने जागरण से बात करते हुए बताया कि उन्होंने चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी जिसमें वे लगातार तीन बार सफल हुए हैं। सुशील दिल्ली में खुद का कोचिग सेंटर चलाते हैं जिसमें वे विद्यार्थियों को गेट परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। आइआइटी रुड़की से पास होने के बाद उनकी नौकरी एक अमेरिकी कंपनी में लगी थी। जिसके लिए उन्हें हैदराबाद में ज्वाइन करना था, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर दिल्ली में खुद का कोचिग सेंटर खोलकर अपनी अग्रिम शिक्षा जारी रखी।

chat bot
आपका साथी