हड़ताली पारा मेडिकलकर्मियों ने दिया धरना

खोरीमहुआ समायोजन व समान काम के समान वेतन सहित कई मांगों को लेकर बुधवार को अनुबंधित प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:17 AM (IST)
हड़ताली पारा मेडिकलकर्मियों ने दिया धरना
हड़ताली पारा मेडिकलकर्मियों ने दिया धरना

खोरीमहुआ : समायोजन व समान काम के समान वेतन सहित कई मांगों को लेकर बुधवार को अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के बैनर तले रेफरल अस्पताल धनवार के सभी एनआरएचएम अनुबंध चिकित्सा कर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज किया। डॉ. अब्दुल मतीन के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर अनुबंध कर्मी हॉस्पिटल के सामने धरना पर बैठ नारे लगाए। हड़तालियों ने मांगों के प्रति सरकार व विभाग की गलत नीति की आलोचना की। कहा कि हम लगातार छले जाते रहे हैं। इस बार मांग पूरी होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में बीपीएम विकास कुमार सिंह, एलटी राजकुमार पसवां, एक्सरे टेक्नीशियन दीपक गुप्ता, पवन विश्वकर्मा, एसटीएस अजय भारती, ए ग्रेड रजनी एक्का, अंशु आइन, रेणुका मरांडी, बीडीएम सरिक जिया, शांति टुडू, एएनएम अंजू कुमारी आदि शरीक हैं।

chat bot
आपका साथी