शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने को बनी रणनीति

बेंगाबाद (गिरिडीह) प्लस टू उच्च विद्यालय घुठिया में बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:51 PM (IST)
शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने को बनी रणनीति
शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने को बनी रणनीति

बेंगाबाद (गिरिडीह) : प्लस टू उच्च विद्यालय घुठिया में बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में विधायक डॉ. सरफराज अहमद मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय विकास एवं शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाने पर मंत्रणा हुई। विधायक ने कहा कि यह जिले के पुराने विद्यालयों में शामिल है। इस विद्यालय में अच्छी पढ़ाई हो और यहां के छात्र-छात्राएं राज्य और देश स्तर पर अपना नाम रोशन करें, इसके लिए विद्यालय की समस्याओं और कमियों को दूर करने की दिशा में पहल करनी होगी। प्रधानाध्यापिका शीला भट्ट कुमार ने कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है। इसलिए यहां बच्चों को नियमित रूप से भेजना जरूरी है। बच्चों का भविष्य निर्माण में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने तक ही अपनी जिम्मेवारी सीमित नहीं रखें। विद्यालय में बच्चों को औपचारिक शिक्षा दी जाती है। अनौपचारिक शिक्षा तो उन्हें विद्यालय के बाहर मिलती है। सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, लेकिन इसकी बैठक नियमित ढंग से नहीं होती है, जिस कारण समिति के उद्देश्यों का लाभ बच्चों को नहीं मिल पाता है। संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक अजय कुमार महतो ने किया। मौके पर बीडीओ मो क्यूम, सीओ संजय सिंह, बीपीओ केडी सिंह, मुखिया मो. शमीम. हसनेन आलम उर्फ टिकू, जैनुल अंसारी, मो सहनवाज, हारून रसीद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी