द्वारपहरी में पत्थर खदान धंसी, पोकलेन दबा

बिरनी द्वारपहरी में बंद वैध पत्थर खदान में लीजधारक ने कुछ दिन से कार्य शुरू किया ही था कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:33 PM (IST)
द्वारपहरी में पत्थर खदान धंसी, पोकलेन दबा
द्वारपहरी में पत्थर खदान धंसी, पोकलेन दबा

बिरनी : द्वारपहरी में बंद वैध पत्थर खदान में लीजधारक ने कुछ दिन से कार्य शुरू किया ही था कि गुरुवार को खदान का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इससे खदान में काम पर लगा पोकलेन दब गया। हालांकि चालक बाल-बाल बचकर वहां से बाहर निकला। लीजधारक का दावा है कि पोकलेन का चालक खदान से बिल्कुल सुरक्षित बाहर निकल गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे व खदान का मुआयना किया। पुलिस ने मजदूरों व मुंशी से वहां की जानकारी ली। मुंशी ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। लीजधारक राजू मेहता ने कहा कि खदान वैध है जो उसे सरकार से लीज पर प्राप्त है। उसे शुरू ही किया गया था। कुछ मिट्टी वहां से बाहर निकाली ही जा रही थी कि अचानक कुछ मिट्टी ऊपर से गिर गई। खदान में सिर्फ पोकलेन दबा है। थाना प्रभारी ने कहा कि लीज का कागजात लीजधारक से मांगा गया है। वह वैध है या अवैध जांच करने से ही पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी