एहतियात बरतते हुए घरों में रहें सुरक्षित : सीएस

गिरिडीह कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण संक्रमण का ग्राफ रोज बढ़ रहा है। एह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:20 PM (IST)
एहतियात बरतते हुए घरों में रहें सुरक्षित : सीएस
एहतियात बरतते हुए घरों में रहें सुरक्षित : सीएस

गिरिडीह : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण संक्रमण का ग्राफ रोज बढ़ रहा है। एहतियात बरतने के बाद भी लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। यह संक्रमण इस वर्ष काफी ज्यादा संक्रमित कर रहा है और पिछले वर्ष से ज्यादा ही नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में अपनी ओर से कोई भी लापरवाही बरतने के बजाए पूरी सतर्कता व एहतियात बरतते हुए इसे मात दें। इसके संक्रमण से बचाव को लेकर हमेशा मास्क का उपयोग करते हुए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। यह अपील कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सिविल सर्जन डॉ. सिद्धार्थ सान्याल ने दैनिक जागरण के माध्यम से जिलेवासियों से की है। कहा है कि कोरोना से बचाव के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। बेवजह घर से बाहर निकलकर भीड़ का हिस्सा न बने। आवश्यकता पड़ने पर घर से जब भी बाहर निकलें तो पूरी सतर्कता व एहतियात के साथ निकलें। मास्क का हमेशा उपयोग करें व शारीरिक दूरी का अवश्य ही पालन करें। जरूरत पड़ने पर ही बाजार जाएं। जागरूकता व सतर्कता से ही इसे हराया जा सकता है। साथ ही गर्म पानी का सेवन करने, रोज भाप लेने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, दूध में हल्दी डालकर पीने के अलावा योग समेत अन्य उपाय करने की भी सलाह दी ताकि कोरोना को हराया जा सके और स्वस्थ जिदगी जिया जा सके।

chat bot
आपका साथी