बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी

समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र गांडेय की ओर से भोगतिया लोहारी मैदान में दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के विधिवत उदघाटन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता हुई। उनमें पचास मीटर दौड़ सौ मीटर दौड़ शॉटपुट म्यूजिकल चेयर समेत विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते बीपीओ श्रद्धा कुमारी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। वहीं इससे दिव्यांग बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:23 PM (IST)
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी

गांडेय: समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र गांडेय की ओर से भोगतिया लोहारी मैदान में दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता हुई। उनमें पचास मीटर दौड़, सौ मीटर दौड़, शॉटपुट, म्यूजिकल चेयर समेत विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता हुई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बीपीओ श्रद्धा कुमारी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। इससे दिव्यांग बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा। कार्यक्रम में बीआरपी प्रवीण कुमार, सीआरपी आशीष कुमार सिन्हा, अनुग्रह स्वामी, रविकांत शर्मा, चंद्र शेखर सिंह, सुप्रिया कुमारी, नुनूराम मंशु, जिला साधन सेवी शिवाली मुखर्जी समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी