सीसीएल मैदान में दो दिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता

बाल दिवस के मौके पर बनियाडीह स्थित सीसीएल मैदान में गुरुवार से दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुआ। सीसीएल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में बनियाडीह समेत आसपास क्षेत्र के लगभग दस स्कूलों व क्लबों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है। पहले दिन विभिन्न प्रकार के दौड़ हाई जंप लोंग जंप शॉटपूट आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभा दिखायी। प्रतियोगिता में सीसएल क्लब बनियाडीह प्लस टू हाई स्कूल बनियाडीह मवि बनियाडीह सीसीएल डीएवी गिरिडीह मवि हिरणपुर उमवि लोदी सरहच्चा किरण पब्लिक स्कूल कोलडीहा मवि मटरुखा मॉर्डन कॉवेंट स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 08:26 PM (IST)
सीसीएल मैदान में दो दिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता
सीसीएल मैदान में दो दिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता

बनियाडीह : बाल दिवस के मौके पर बनियाडीह स्थित सीसीएल मैदान में गुरुवार से दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई। सीसीएल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में बनियाडीह समेत आसपास के क्षेत्र के लगभग दस स्कूलों व क्लबों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है। पहले दिन विभिन्न प्रकार की दौड़, हाई जंप, लौंग जंप, शॉटपुट आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में सीसएल क्लब बनियाडीह, प्लस टू हाई स्कूल बनियाडीह, मध्य विद्याल बनियाडीह, सीसीएल डीएवी गिरिडीह, मध्य विद्यालय हिरणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदी सरहच्चा, किरण पब्लिक स्कूल कोलडीहा, मध्य विद्यालय मटरुखा, मॉर्डन कॉवेंट स्कूल बनियाडीह, पुष्कर पब्लिक स्कूल बनियाडीह आदि के बच्चों ने भाग लिया है। वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में मो. मोइन अंसारी (चांद), अशोक कोल्ह, गोलू, बेलाल आदि जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी