बीमार पिता को लेकर अस्पतालों का चक्कर काटते रहा पुत्र, मौत

बिरनी कोरोना संक्रमित बिरनी के टाटो गांव निवासी 63 वर्षीय बद्री महतो की मौत शुक्रवार की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:13 PM (IST)
बीमार पिता को लेकर अस्पतालों का चक्कर काटते रहा पुत्र, मौत
बीमार पिता को लेकर अस्पतालों का चक्कर काटते रहा पुत्र, मौत

बिरनी : कोरोना संक्रमित बिरनी के टाटो गांव निवासी 63 वर्षीय बद्री महतो की मौत शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे मीना अस्पताल डुमरी में हो गई। स्वजन शव को अस्पताल से घर ले गए। मृतक के पुत्र अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि पिताजी की तबीयत दो दिन से खराब चल रही थी। बिरनी सीएचसी में उनकी कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट निगेटिव आई। शुक्रवार अल सुबह उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। उन्हें सीएचसी बिरनी लाया गया। वहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद सरिया देवकी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने दस बजे भर्ती लेने की बात कही। फिर वहां से उन्हें मीना जेनरल अस्पताल डुमरी ले गए। वहां पहले फीस जमा करने के लिए कहा गया। फीस जमा करने में असमर्थ होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल ले गए। वहां पर जगह नहीं रहने के कारण भर्ती नहीं लिया गया। उसके बाद विश्वनाथ नर्सिंग होम ले गए। वहां भी भर्ती नहीं लिया। पुन: मीना जेनरल अस्पताल ले गए और फीस जमाकर उन्हें भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। यहां सबसे पहले कोविड-19 की जांच हुई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए।

अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए ग्रामीण : कोरोना के भय से ग्रामीण वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। इसमें स्वजनों को सहयोग करने व अंतिम संस्कार के लिए इंनौस के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, माले नेता विजय राय, विष्णुदेव वर्मा पहुंचे। इंनौस व माले नेता सहित छह लोग एंबुलेंस से शव लेकर श्मशानघाट गए। वहां जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शव को दफना दिया।

बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि वृद्ध की मौत डुमरी के मीना अस्पताल में हुई है। वहां से डुमरी एसडीओ ने शव को सील करा कर व पत्र के साथ घर भेजा।

chat bot
आपका साथी