आज से शुरू होगा मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: शहर के विवाह भवन में मंगलवार को मनरेगा योजनाओं का सामाजि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 01:08 AM (IST)
आज से शुरू होगा मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण
आज से शुरू होगा मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: शहर के विवाह भवन में मंगलवार को मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण को ले उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें गिरिडीह के अलावा अन्य जिलों के प्रखंड रिसोर्स पर्सन व ग्राम रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। सभी को स्टेट रिसोर्स पर्सन रामदेव विश्वबंधु, विश्वनाथ ¨सह, डीआरपी बैजनाथ प्रसाद बैजू आदि ने प्रतिभागियों को सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

प्रतिभागियों को अंकेक्षण के प्रावधान, तथ्यों का मिलान कर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में प्रस्तुत करने, पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के प्रावधान आदि के बारे में बताया गया। डीआरपी बैजू ने बताया कि जिले के बेंगाबाद, जमुआ, धनवार, देवरी व गावां प्रखंड की 65 पंचायतों में वर्ष 2017-18 की मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण होना है। 20 फरवरी से सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ होगा जो 9 मार्च तक चलेगा। जमुआ में 22, बेंगाबाद में 23 और धनवार में 25 फरवरी को ज्यूरी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर रवींद्र ¨सह मुंडा, कुलदीप मिश्रा, संदीप सुरई आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी