83 लाख की लागत से होगी दो सिचाई योजना की मरम्मत

डुमरी कुलगो घुटवाली रांगामाटी में शनिवार में दो उद्वह सिचाई योजना की मरम्मत एक पीस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:35 PM (IST)
83 लाख की लागत से होगी दो सिचाई योजना की मरम्मत
83 लाख की लागत से होगी दो सिचाई योजना की मरम्मत

डुमरी : कुलगो घुटवाली रांगामाटी में शनिवार में दो उद्वह सिचाई योजना की मरम्मत, एक पीसीसी पथ व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यकारी जिप अध्यक्ष राकेश महतो व सूबे के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो राजू ने शनिवार को किया। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से कुलगो एवं घुटवाली में उद्वह सिचाई योजना की मरम्मत की जाएगी। इसकी प्राक्कलन राशि लगभग 83 लाख एवं 15 वें वित्त आयोग आबद्ध मद के तहत रांगामाटी में धानु साव के घर से रेलवे लाइन तक पीसीसी पथ एवं नाली का निर्माण 16 लाख रुपये की लागत से होना है। इस दौरान जिप अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयत्न करते रहते हैं। अखिलेश महतो राजू ने कहा कि मंत्री क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, सचिव उपेंद्र महतो उर्फ बबलू, कैलाश चौधरी, कारी बरकत अली,राजकुमार पांडेय, पंसस पंकज महतो, छोटी सिंह, जितेंद्र महतो, विनोद महतो, कार्यकारी पंसस मोहन महतो, रूस्तम अंसारी,कार्यकारी मुखिया जयकांत महतो,अब्दुल सरतार,राजेश कुमार,विनोद महतो पूर्व प्रमुख सत्यनारायण महतो भाजपा के देवीलाल आनंद, सुरेश महतो, पार्वती देवी, भागीरथ महतो, शंकर कुमार, दिनेश महतो, मुन्नीलाल महतो, रामप्रसाद महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी