रात आठ बजे के बाद भी खुले रहते हैं कुछ प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता गिरिडीह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी आदे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:01 PM (IST)
रात आठ बजे के बाद भी खुले रहते हैं कुछ प्रतिष्ठान
रात आठ बजे के बाद भी खुले रहते हैं कुछ प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी आदेश व जिला प्रशासन के लगातार निर्देश के बाद भी इसकी अवहेलना करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। रात आठ बजे के बाद बाजार बंद करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई चक्र में शहर के हर मार्ग व चौक चौराहों पर प्रचार कराया गया और लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता व एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया।

इस आदेश व निर्देश का फुटपाथी दुकानदार तो पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ दुकानदार इसका उल्लंघन करते हुए अपनी प्रतिष्ठानों का शटर रात आठ बजे के बाद भी उठाए रहते हैं। पुलिस की पेट्रोलिग टीम भी उस पथ से गुजरती है लेकिन खुली दुकानों को बंद कराने के बजाए मुंह फेरकर निकल जाती है। ऐसा नजारा शहर के कई मार्गों के किनारे अवस्थित प्रतिष्ठानों में देखने को मिलता है। कोई पूरा शटर उठाए दुकान को खुला रखता है तो कोई आधा शटर उठाकर अपने व्यवसाय को संचालित करते रहते हैं। वैसे अधिकांश दुकानों के शटर आठ बजते ही ताबड़तोड़ गिरने लगते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी प्रतिष्ठान संचालक हैं जो आठ बजे की परवाह भी नहीं करते हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने रात आठ बजे के बाद दुकानों को बंद करने का आदेश व जिला प्रशासन ने निर्देश दे रखा है। इसकी कुछ प्रतिष्ठान संचालकों की ओर से अनदेखी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी