अहिल्यापुर में अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ाई

अहिल्यापुर (गिरिडीह) अवैध अंग्रेजी शराब निर्माण के खिलाफ उत्पाद विभाग व ताराटांड़ थाने की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 01:03 AM (IST)
अहिल्यापुर में अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ाई
अहिल्यापुर में अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ाई

अहिल्यापुर (गिरिडीह) : अवैध अंग्रेजी शराब निर्माण के खिलाफ उत्पाद विभाग व ताराटांड़ थाने की पुलिस ने सोमवार शाम को संयुक्त छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ी है। यह कार्रवाई पुलिस की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बुटबरिया गांव में की गई है। छापेमारी के क्रम में करीब 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, शराब की खाली बोतल, कॉर्क, पैकिग के लिए रखी खाली पेटी व अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया। जब्त सामानों को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले गई। इस संबंध में ताराटांड़ थाना प्रभारी दशरथ जामुदा ने बताया कि बुटबरिया गांव में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग व पुलिस को मिली। इसी क्रम में उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में ताराटांड़ पुलिस के सहयोग से उक्त गांव में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ उसे बनाने व पैक करने की कई सामग्री जब्त की गई। हालांकि इस छापेमारी की भनक लगते ही इस अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी पहले ही फरार हो चुके थे। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस तरह की मिनी शराब फैक्ट्री के संचालन की खबर व छापेमारी में बरामद सामानों को देखकर लोग अचंभित थे। इधर छापेमारी के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

दुष्कर्म व मारपीट के आरोपितों को जेल

खोरीमहुआ : घोड़थंबा ओपी में दर्ज युवती से दुष्कर्म और मारपीट के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ली है। युवती से दुष्कर्म करने के नामजद आरोपित पंडरिया के सूरज कुमार पांडेय व बुधवाटांड़ में मस्जिद निर्माण को लेकर मारपीट करने के नामजद आरोपित सरफराज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों को गिरिडीह की अदालत में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दुष्कर्म से संबंधित केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ सामू बांडो ने बताया कि नौ जून 2021 को थाना क्षेत्र की एक युवती ने सूरज पांडेय पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। सोमवार को आरोपित के गांव में होने की सूचना मिली। सूचना पर उसके घर में छापेमारी की गई तो वह पकड़ा गया। वहीं मारपीट से संबंधित केस में अनुसंधानकर्ता एएसआइ सुमित सिंह ने बताया कि मारपीट का नामजद आरोपित सरफराज कई दिनों से फरार था। सोमवार को इसके घोड़थंबा बाजार में होने की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी