कोरोना संक्रमण रोकने में सतर्कता बरतें एसडीओ-एसडीपीओ

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:51 PM (IST)
कोरोना संक्रमण रोकने में सतर्कता बरतें एसडीओ-एसडीपीओ
कोरोना संक्रमण रोकने में सतर्कता बरतें एसडीओ-एसडीपीओ

गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, सभी थाना प्रभारी एवं टॉल प्लाजा प्रबंधक को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना जरूरी हो गया है। साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। उपायुक्त ने आदेश जारी कर कहा कि जिले में मेडिकल ऑक्सीजन वाहन की आवागमन की सुविधा जारी रहेगी। ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन वाहन का आवागमन जारी रहेगा। सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना किसी प्रतिबंध के मेडिकल ऑक्सीजन वाहन के आवागमन की सुविधा जारी रहेगी। टॉल प्लाजा पर सुगम तरीके से ऑक्सीजन वाहन की संचालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि टॉल प्लाजा प्रबंधक यह सुनिश्चित करेंगे कि मेडिकल ऑक्सीजन वाहन का जिले में निश्शुल्क संचालन हो। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में सुगम तरीके से हो, यह सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए।

chat bot
आपका साथी