योजनाओं की जांच से खलबली, निवर्तमान मुखियों ने दिया धरना

खोरीमहुआ एलईडी स्ट्रीट लाइट सोलर जल मीनार आदि योजनाओं की विभागीय स्तर पर कराई जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:36 PM (IST)
योजनाओं की जांच से खलबली, निवर्तमान मुखियों ने दिया धरना
योजनाओं की जांच से खलबली, निवर्तमान मुखियों ने दिया धरना

खोरीमहुआ : एलईडी स्ट्रीट लाइट, सोलर जल मीनार आदि योजनाओं की विभागीय स्तर पर कराई जा रही जांच से क्षुब्ध निवर्तमान मुखियाओं ने मंगलवार को धनवार प्रखंड परिसर में धरना दिया। धरना की अध्यक्षता करते हुए संघ के धनवार प्रखंड अध्यक्ष मो. मंजूर आलम ने कहा कि विशेष अभियान व आदेश के आलोक में तीन तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन जिला व प्रखंड प्रशासन के मार्गदर्शन में किया गया। सभी ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन के विशेष दबाव में निर्देश के आलोक में कार्य किए गए। बावजूद विगत छह माह से एक ही विषय को लेकर बार-बार जांच के नाम पर सभी मुखिया को भयभीत किया जा रहा है। तीनों योजनाओं का चयन विभागीय आदेश पर विशेष ग्राम सभा आयोजित कर सरकार के आदेशानुसार किया गया था। इसमें मुखियों की व्यक्तिगत कोई रुचि नहीं थी। सोलर जलमीनार का निर्माण स्थानीय ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी की देखरेख में लाभुक समिति ने कनीय अभियंता, सहायक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में किया गया है। ईईएसएल ने एलईडी स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन ग्राम पंचायत के बार-बार आग्रह के बावजूद नहीं किया है, जबकि गिरिडीह की लगभग 20 पंचायतों में लाईट का अधिष्ठापन किया गया है। प्राय: सभी लाईट बंद है, जबकि ग्राम पंचायतों ने जिस लाईट का अधिष्ठापन किया है, वह गुणवत्ता पूर्ण एवं सरकार द्वारा निर्धारित दर पर है। साथ ही, वह ईईएसएल से काफी बेहतर है। प्रशासन एक ही योजना की बार-बार जांच करा कर सिर्फ मुखियाओं को परेशान कर रहा है। किसी भी योजना में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। मौके पर सुनयना देवी, शंकर पासवान, रामलखन यादव, अब्दुल गफूर, सबदर अली, मुस्तकीम अंसारी, मिथलेश रजक, वारिस अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी