सरकारी योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण

जागरण टीम गिरिडीह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को कई स्थानों पर शिवि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:02 PM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण
सरकारी योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण

जागरण टीम, गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को कई स्थानों पर शिविर लगा। इसमें जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं उनका समस्याओं से संबंधित आवेदन भी जमा लिया गया। कुछ लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी दी गई।

डुमरी : डुमरी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। इसका उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, शंभू महतो, राजकुमार पांडेय, कारी बरकत अली, कार्यकारी मुखिया फलजीत महतो, डुमरी के कार्यकारी पंसस विवेक कुमार आदि ने किया। पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन वहां दिया। इसमें सरकार की संचालित योजनाओं से संबंधित स्टाल विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए थे। बीडीओ ने कहा कि सभी आवेदनों का निष्पादन एक माह के अंदर कर लिया जाएगा।

पीरटांड़ : विशुनपुर पंचायत मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ दिनेश कुमार व सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। बीडीओ व सीओ ने सभी स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अनूप राय, सुजीत पांडेय, अंचल निरीक्षक रामनरेश सिंह आदि लोग शामिल थे।

तिसरी : गुमगी पंचायत के दुर्गा मंडप प्रांगण में लगे शिविर का निरीक्षण खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। मौके पर बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, निवर्तमान प्रमुख नीलम देवी, जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत, मुखिया केसरी देवी, बीपीआरओ राजन कुमार, सत्यम कुमार, समाजसेवी नरेश यादव, अशोक गोप, मनदीप कुमार आदि थे।

देवरी: जमडीहा शिविर में डीपीआरओ शिवशंकर प्रसाद व सीओ राजमोहन तुरी ने पंचायत सचिवालय के सामने चबूतरा पर धान रहने व पंचायत भवन नहीं खुला रहने पर स्थानीय मुखिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच करने की बात कही। निवर्तमान मुखिया रामसागर राय ने कहा कि पंचायत भवन हमेशा खुलता है। मौके पर जिप सदस्य गीता हाजरा, पंचायत समिति सदस्य निवारणचंद्र राय, अनिल राय, पंचायत सचिव छेदी महतो, वार्ड सदस्य अक्की देवी आदि उपस्थित थे।

अहिल्यापुर : कुंडलवादह पंचायत सचिवालय में शिविर लगाया गया। गांडेय बीडीओ बिजय कुमार व सीओ सफी आलम ने जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया। इस दौरान दर्जनों व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। मौके पर कुंडलवादह की मुखिया मीना देवी, बिनोद राम आदि मौजूद थे।

बेंगाबाद : पंचायत सचिवालय भंडारीडीह में लगे शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। समूह की दीदी धनेश्वरी देवी ने बताया कि उसे जेएसएलपीएस की और से चुड़ी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। बीडीओ मो. क्यूम ने बताया कि यहां वैक्सीन लेनेवालों की कतार लगी रही। मौके पर प्रभारी पशु-चिकित्सक डा. रंजन झा, प्रधान रीना कुमारी, कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, बीपीओ सतीश कुमार, राजेश गोप, जदयू के प्रदेश सचिव सरयू गोप, पीएलवी संतोष पाठक, जयप्रकाश वर्मा, शंभु ठाकुर आदि थे।

chat bot
आपका साथी