शिविर में दूर हो रहीं ग्रामीणों की समस्याएं

जागरण टीम गिरिडीह आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे शिविरों में ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:21 PM (IST)
शिविर में दूर हो रहीं ग्रामीणों की समस्याएं
शिविर में दूर हो रहीं ग्रामीणों की समस्याएं

जागरण टीम, गिरिडीह: आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे शिविरों में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और ग्रामीणों से समस्याओं को लेकर आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है। गिरिडीह सदर प्रखंड के खावा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर लगाया गया। बीडीओ दिलीप कुमार महतो की उपस्थिति में यहां लोगों की समस्याएं सुनी गईं।

संस, बेंगाबाद : कर्णपुरा पंचायत सचिवालय में शिविर लगा। बीडीओ मो. कयूम ने बताया कि शिविर में लगभग सात सौ आवेदन मिले हैं। मौके पर सीओ केके मरांडी, प्रधान खातून बीबी, कैलाश वर्मा खुर्शीद अनवर हादी, बैद्यनाथ प्रसाद बैजू, बीटीएम रजनीश कुमार,मुखिया मोहन मंडल, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य दीपा कुमारी वर्मा, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार मौजूद थे।

झारखंडधाम : चुंगलो के कार्यक्रम में बीडीओ अशोक कुमार एवं मुखिया दिनेश मंडल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर एमओ राजकुमार राज, बीपीआरओ यमुना हजाम, बीओ अनिल गोस्वामी, सीआइ लोकेश सिंह, शाखा प्रबंधक नवीन चंद्र राय, प्रेमसागर कुमार, भारती कुमारी, तोहफा खातून, गीता कुमारी, उपमुखिया नागेश्वर सिंह, बसंती देवी आदि जुटे थे।

देवरी : गुनियाथर में बीडीओ इंद्रलाल ओहदार और सीओ राजमोहन तुरी के नेतृत्व में आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर लगा। मौके पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, तत्कालीन मुखिया उर्मिला देवी, जागेश्वर प्रसाद यादव, अर्जुन यादव, रुक्मणि देवी, गीता हाजरा, नवल किशोर राय, परमानंद बरनवाल, उस्मान अंसारी, सलीम अंसारी, इमाम अंसारी, बच्चू दास, बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे। झामुमो कार्यकर्ता बिलियम बास्के ने बीडीओ से मिलकर आवेदन की रिसीविग लोगों को देने की मांग की।

अहिल्यापुर : फुलची पंचायत में गांडेय के बीडीओ बिजय कुमार व सीओ मो. सफी आलम ने शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर बीपीओ विनय कुमार, प्रियंका मेरी मरांडी, बीसीओ दिनेश मिस्त्री, कृषि विभाग से उपेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

डुमरी : चीनो पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, कार्यकारी मुखिया सदीक अंसारी, कार्यकारी पंसस बीरबल पंडित, सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, सीसी गीता कुमारी किया।

बिरनी : खरखरी पंचायत भवन में शिविर लगा। इसमें बीडीओ, सीओ अशोक कुमार, निवर्तमान मुखिया शोभा देवी, आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार दास, पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डा. नीरज गुप्ता, सुरेंद्र कुमार महतो, हल्का कर्मचारी संजीव जरुहार, रामप्रवेश चौधरी, प्रतीक कुमार, इंद्रदेव पंडित, भवानी वर्मा, राजदेव विश्वकर्मा, संजय स्वर्णकार, सीताराम वर्मा, अंटू राय, जिप सदस्य कैलाश यादव, बासुदेव साव, धीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी