मैट्रिक में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले छात्र सम्मानित

खोरीमहुआ (गिरिडीह) मरियम पब्लिक उच्च विद्यालय सह यमुना देवी इंटर कालेज गोरहंद के प्रांगण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 01:03 AM (IST)
मैट्रिक में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले छात्र सम्मानित
मैट्रिक में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले छात्र सम्मानित

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : मरियम पब्लिक उच्च विद्यालय सह यमुना देवी इंटर कालेज गोरहंद के प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निवर्तमान मुखिया विदेशी पासवान, असगर इमाम व समाजसेवी भीखी पासवान ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। छात्रा पूनम व अनामिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, शिक्षा का महत्व, पर्यावरण जैसे ज्वलंत विषयों पर भाषण व नाटक प्रस्तुत किया। पार्वती और मनीषा ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों की सफलता की सराहना की। 10 वीं की परीक्षा में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थी बेहतर अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सागर कुमार 479 अंक प्राप्त कर कोडरमा जिले का दूसरा टापर रहा। साजन 472 अंक प्राप्त कर जिले का नौ वां व सचिन कुमार 471 अंक प्राप्त कर कोडरमा जिले का 10 वां टापर रहा। विद्यालय के शिक्षक दीपक ठाकुर ने मंच संचालन किया। मौके पर निदेशक सहदेवचंद्र यादव, जीतेंद्र, बासुदेव यादव, बीरेंद्र राणा, सुनील यादव, संटू पासवान, भूपदेव सिंह, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

----------------

हटियाटांड़ दुर्गापूजा कमेटी का पुनर्गठन

डुमरी: सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति हटियाटांड़ इसरी बाजार से जुड़े सदस्यों की बैठक लायंस क्लब सदन में समिति के उपाध्यक्ष रामकिशोर शरण की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोरोना गाइडलाइन के तहत सादगी से पूजा करने का निर्णय लिया गया। इसमें समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें महेश डागा, संत कुमार बंका व भीमसेन सिंह को संरक्षक, भरतराम सेठ को अध्यक्ष, रामकिशोर शरण व पवन कुमार गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज सिन्हा, शंकर सोनी व अजीत माथुर को उपाध्यक्ष, दामोदर सेठ को सचिव, संजय सिंह व संजय सिन्हा को सहसचिव, पंकज वर्मा को कोषाध्यक्ष, कैलाश माथुर, विक्की बरनवाल व बलवंत शरण को सह कोषाध्यक्ष एवं रवि सिन्हा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। राजेश बरनवाल, आशीष वर्मा, गोविद बरनवाल, शंकर गुप्ता, शशिकांत बरनवाल, मिथिलेश शर्मा, सुबोध सिन्हा एवं रिकू बरनवाल को सदस्य बनाया गया। संजीत राज चेतानी को प्रसाद बनाने एवं वितरण करने का जिम्मा सौंपा गया। उपस्थित सदस्यों को पूजा की व्यवस्था का अलग अलग प्रभार दिया गया।

chat bot
आपका साथी