सम्मान पाकर अभिभूत हुए मुखिया, पंचायतों की सुरक्षा का लिया संकल्प

गिरिडीह दैनिक जागरण की यस फार वैक्सीन मुहिम के तहत मंगलवार को नगर भवन में सम्मान समा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 06:39 PM (IST)
सम्मान पाकर अभिभूत हुए मुखिया, पंचायतों की सुरक्षा का लिया संकल्प
सम्मान पाकर अभिभूत हुए मुखिया, पंचायतों की सुरक्षा का लिया संकल्प

गिरिडीह : दैनिक जागरण की यस फार वैक्सीन मुहिम के तहत मंगलवार को नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के मुखिया सहित बीडीओ, सीओ और चिकित्सा पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रभारी मेयर प्रकाश राम, सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा ने सभी को दैनिक जागरण की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सम्मान पाकर सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी काफी उत्साहित हुए। सभी ने इसके लिए दैनिक जागरण का आभार प्रकट करते हुए इसकी सराहना की। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने का संकल्प लिया। कहा कि सम्मान मिलने से उत्साहव‌र्द्धन हुआ है। अब और उत्साह से काम करेंगे और अपने गांव-पंचायत को कोरोना से सुरक्षित रखेंगे।

मौके पर डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के विकास केडिया, कांग्रेस नेता नेशाब अहमद आदि उपस्थित थे।

योजनाओं को गति देकर सुधारें आर्थिक गतिविधियां : उपायुक्त

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में आप सभी ने पूरे तनमन से काम किया है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। गरीबों के घरों तक राशन पहुंचाया। लोगों का टीकाकरण कराने में भी आप सभी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिला में अब तक 40 फीसद से अधिक टीकाकरण हो चुका है। दैनिक जागरण की पूरी टीम ने भी कोरोना से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दैनिक जागरण का कार्य काफी सराहनीय रहा है। कहा कि कोरोना की वजह से आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार कम हुई है। इससे रोजगार प्रभावित हुआ है। आर्थिक गतिविधियों को पुन: गति प्रदान करें। विभिन्न विभागों की ओर से योजनाएं संचालित हैं, उन्हें यदि सुचारू रूप से चला देंगे तो आर्थिक गतिविधियों को काफी रफ्तार मिलेगी। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसकी दवा भी उपलब्ध नहीं हो पाई है, इसलिए इससे बचाव के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। कोरोना जब तक पूरी तरह खत्म नहीं होता है, तब तक हमें इसके खिलाफ युद्ध जारी रखना होगा। सभी को टीका लेना और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।

------------------------

वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करना हमारी जिम्मेवारी : प्रकाश

प्रभारी प्रकाश राम ने कहा कि विगत एक साल से कोरोना का प्रभाव चल रहा है। पूरे कोरोना काल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी प्रत्यक्ष रूप से अपनी ड्यूटी पर लगे रहे। सरकार की ओर से दी गई जिम्मेवारियों को सभी लोगों ने बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया है। कुछ लोगों ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई, लेकिन प्रशासन और आप सभी के प्रयास से इसे भी असफल कर दिया गया। अभी भी विरोधी मानसिकता वाले लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं। इन अफवाहों और भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देकर सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं। वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करना भी हमारी जिम्मेवारी है। अभियान चलाकर सभी को वैक्सीन दिलाना होगा।

-----------------------

सात लाख लोग ले चुके कोरोना वैक्सीन : सीएस

सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा ने कहा कि अफवाह सच्चाई से अधिक तेजी से फैलती है। कोरोना टीका से संबंधित अफवाह भी काफी तेजी से फैली, जिस कारण लोग भ्रमित हो गए और टीका लेने से परहेज करने लगे, लेकिन आप सभी जनप्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक करते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर किया। इसी का परिणाम है कि लोग अब कोरोना का टीका लेने आने लगे हैं। जिला में अब तक करीब सात लाख लोग कोरोना का टीका ले चुके हैं। 18 लाख लोगों का टीकाकरण करना लक्ष्य है। टीका की दोनों डोज लेना जरूरी है। दोनों डोज लेने के बाद यह सोचकर निश्चित न हो जाएं कि अब हमें कुछ नहीं होगा। खतरा अभी टला नहीं है। दिशा निर्देशों का पालन करते रहना होगा।

--------------------

पंचायतों को सुरक्षित रखना मुखियों की जिम्मेवारी : देवनाथ

मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष देवनाथ राणा ने कहा कि दैनिक जागरण की यह अच्छी पहल है। दैनिक जागरण ने काम करने वालों का उत्साहव‌र्द्धन किया। जब लोग अपनों से दूर भाग रहे थे, तब मुखियों ने अपनी जान की परवाह न कर पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा की है। तीसरी लहर की संभावना अभी बनी हुई है। अपने गांव-पंचायत को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेवारी है।

-----------------

सम्मान से बढ़ता है उत्साह: उषा

मुखिया संघ की जिला उपाध्यक्ष उषा कुमारी ने कहा कि दैनिक जागरण से यह सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। इस तरह का सम्मान मिलने से उत्साह बढ़ता है। इससे और बेहतर करने की ऊर्जा मिलती है।

---------------------

इन्हें किया गया सम्मानित

समारोह में गिरिडीह प्रखंड से बीडीओ दिलीप कुमार महतो, सीओ रवि भूषण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय कुमार रवि व सिहोडीह के मुखिया संदीप शर्मा, गांडेय प्रखंड से बीडीओ विजय कुमार, सीओ सफी आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अबु कासिम हसन, व बुधुडीह मुखिया रूबी देवी, बेंगाबाद प्रखंड से बीडीओ मो. क्यूम, सीओ केके मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सामर्थ सिन्हा, व चपुआडीह मुखिया मो. शमीम, डुमरी प्रखंड से बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार महतो, सीओ व असुरबांध मुखिया खुशबू देवी, गावां प्रखंड से बीडीओ राम गोपाल पांडेय, सीओ अरुण कुमार खलको, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरविद कुमार, व माल्डा मुखिया सुकांता देवी, जमुआ प्रखंड से बीडीओ अशोक कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश दुबे व खरगडीहा मुखिया निजामुद्दीन चीना, बगोदर प्रखंड से बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार व बेको मुखिया टेकलाल चौधरी, बिरनी प्रखंड से बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, सीओ अशोक राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शेख मोहम्मद ताजउद्दीन व सिमराढाब मुखिया मुनावती बैठा, पीरटांड़ प्रखंड से बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार व मधुबन मुखिया निर्मल तुरी, धनवार प्रखंड से बीडीओ राम गोपाल पांडेय, सीओ नरेश कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नीरज जैन व धनवारी दक्षिणी मुखिया रोबिन कुमार साव, तिसरी प्रखंड से बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति, सीओ आसीम बाड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. देवव्रत कुमार व गुमगी मुखिया केसरी देवी, सरिया प्रखंड से बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ रमेश चंद्र तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय कुमार व मोकामो मुखिया अनवर हुसैन, देवरी प्रखंड से बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सीओ राजमोहन तुरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सत्येंद्र कुमार सिन्हा व ढेंगाडीह मुखिया उषा कुमारी तथा मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष देवनाथ राणा को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी