सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले ग्रामीण गोलबंद

गावां (गिरिडीह) बादीडीह से बगदेडीह पटना जानेवाली सड़क का धीरे-धीरे ग्रामीणों ने अतिक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:03 PM (IST)
सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले ग्रामीण गोलबंद
सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले ग्रामीण गोलबंद

गावां (गिरिडीह): बादीडीह से बगदेडीह पटना जानेवाली सड़क का धीरे-धीरे ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में जहां यह सड़क 20 से 25 फीट चौड़ी थी आज कुछ लोगों की मनमानी के कारण सड़क संकीर्ण होकर छह फीट हो गई है। दोनों ओर से मनमानी करते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने घर के सामने निर्माण कार्य कर सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। इसके विरोध में बादीडीह के विजय यादव, निवर्तमान उप मुखिया अशोक यादव, उपेंद्र यादव, सुरेश मंडल आदि के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बादीडीह स्थित इस सड़क पर जाम लगाकर इसका विरोध करते हुए गावां के सीओ व थाना प्रभारी से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि यह सड़क सर्वे में 20 से 25 फीट चौड़ी थी जबकि अभी पांच से छह फीट ही बची हुई है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि प्रशासन से दोनों तरफ से अगर सड़क निर्माण को लेकर अपने निर्माण कार्य को तोड़ने का आदेश आया तो सभी स्वेच्छा से निर्माण कार्य को तोड़ने को राजी हैं। कुछ लोगों की मनमानी के कारण आज सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। इस कारण अगर इस सड़क से कोई एक वाहन गुजरता है तो दूसरे वाहन को गुजरने के लिए इंतजार करना पड़ता है। सड़क इतनी कम बची हुई है कि इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि गावां के सीओ समेत थाना प्रभारी को अतिक्रमण मुक्त करवाने को ले मांगपत्र सौंपा जाएगा। अगर प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी