किराना व्यवसायी से दिनदहाड़े तीन लाख की लूट

संवाद सहयोगी देवरी अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर किराना के थोक व्यवसायी से दिनदहाड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 07:34 PM (IST)
किराना व्यवसायी से दिनदहाड़े तीन लाख की लूट
किराना व्यवसायी से दिनदहाड़े तीन लाख की लूट

संवाद सहयोगी, देवरी : अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर किराना के थोक व्यवसायी से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये लूट लिए। इस क्रम में अपराधियों ने व्यवसायी के साथ मारपीट भी की, जिससे उसका सिर फट गया। घटना देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है। बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी रंजीत गुप्ता का पुत्र आकाश गुप्ता चतरो बाजार से पूर्व में दिए गए सामानों का पैसा वसूल कर बाइक से वापस घर जा रहा था। इसी बीच चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग में फुरचुवा नदी के पहले सुनसान जगह पर दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोकने का प्रयास किया। नहीं रोकने पर धक्का देकर उसे बाइक से गिरा दिया। इसके बाद अपराधियों ने उस पर पिस्टल तानकर पैसा निकालने को कहा। नहीं निकालने पर पिस्टल के बट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद अपराधी उसके पास से काले रंग के बैग में रखे लगभग तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी गुप्ता ने बताया कि दो बाइकों पर पांच अपराधी थे। सभी के मुंह में मास्क लगा हुआ था। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास थी। एक अपराधी के पास पिस्टल था। शेष सभी के हाथ खाली थे। सभी अपराधी रुपये लूट कर बाइक से भाग गए।

इधर, सूचना मिलते ही गावां अंचल के पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लैयंगी, देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआइ अजय सोय दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि छिनतई की घटना हुई है। पीड़ित ने देवरी थाना में आवेदन दिया है। मामले की जानकारी ली जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी