ग्रामीणों ने श्रमदान से की सड़क मरम्मत

संस बगोदर (गिरिडीह) औंरा खेतको अलगडीहा रोड की स्थिति काफी जर्जर है। इस रोड पर आव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:00 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान से की सड़क मरम्मत
ग्रामीणों ने श्रमदान से की सड़क मरम्मत

संस, बगोदर (गिरिडीह): औंरा खेतको अलगडीहा रोड की स्थिति काफी जर्जर है। इस रोड पर आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के किसी प्रकार की पहल नहीं करने पर खेतको के ग्रामीणों ने इस रोड पर जगह जगह बने गड्ढों को श्रमदान से भरा। उक्त पथ औंरा, खेतको, अलगडीहा होते हुए हजारीबाग व बोकारो जिले के दर्जनों गांवों को भी जोड़ता है।

इस पथ पर प्रतिदिन सैकड़ों दोपहिया व चारपहिया वाहनों का आवागमन होता है। बताते चलें कि उक्त पथ की मरम्मत लगभग चार साल पूर्व हुई थी लेकिन सड़क फिर से जर्जर हो गई थी। यह पथ आए दिन हादसों को निमंत्रण देता था। इसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तरफ से कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए श्रमदान कर गड्ढों को डस्ट से भरने का काम किया। इसके लिए स्कूल संचालक पंकज कुमार गुप्ता ने निजी खर्च से तीन हाइवा डस्ट मंगवाया। इस कार्य में ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग किया। श्रमदान में विकास महतो, रवि कुमार महतो, गोविद प्रसाद, मनोज कुमार, अरविद कुमार, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, मंजीत बरनवाल का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी