सड़क पर बने गड्ढों ने रोकी वाहनों की रफ्तार

हीरोडीह सड़क पर बने गहरे गड्ढों ने न सिर्फ वाहनों की रफ्तार को रोक दी है बल्कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:40 PM (IST)
सड़क पर बने गड्ढों ने रोकी वाहनों की रफ्तार
सड़क पर बने गड्ढों ने रोकी वाहनों की रफ्तार

हीरोडीह : सड़क पर बने गहरे गड्ढों ने न सिर्फ वाहनों की रफ्तार को रोक दी है, बल्कि दो पहिया वाहन चालकों का सफर जोखिम भरा कर दिया है। अफसोस की बात तो यह है कि मुख्य सड़क पर बीचोबीच गड्ढे बड़े होते जा रहे हैं, बावजूद संबंधित अफसर व निर्माण एजेंसियां गड्ढे से बेफिक्र है। ऐसे में राहगीरों को खुद संभल कर चलना पड़ेगा, जिससे कोई हादसा न हो।

ऐसा ही मामला खोरीमहुआ-जमुआ मुख्य मार्ग के चादगर के पास बने गड्ढे का है। इस सड़क पर सुरक्षित यात्रा करना आसान नहीं है। इस सड़क पर जगह-जगह बने छोटे-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। गड्ढे में राहगीर व दो पहिया वाहन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। खोरीमहुआ से जमुआ जानेवाले इस मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे को देखकर लग रहा है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। क्योंकि यह सड़क बने कोई खास समय भी नहीं हुआ है, मात्र चार साल में ही सड़क की यह स्थिति हो गई है। अगर इस सड़क की मरम्मत सही समय में नहीं हुआ तो आनेवाले किसी दिन में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मार्ग से होकर सैकड़ों लोग प्रतिदिन ब्लॉक, अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय के लिए आते-जाते हैं। इसके साथ ही यह मार्ग देवघर, गिरिडीह, भागलपुर, धनबाद की सड़क को जोड़नेवाली मुख्य सड़क है। बाध्य होकर लोग इस मार्ग से परेशानी को झेलकर गुजरते हैं।

chat bot
आपका साथी