छात्रों ने काटा बवाल, किया रोड जाम

खोरीमहुआ सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कम अंक मिलने से नाराज डा. भाभा पब्लिक स्कूल धन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:35 PM (IST)
छात्रों ने काटा बवाल, किया रोड जाम
छात्रों ने काटा बवाल, किया रोड जाम

खोरीमहुआ : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कम अंक मिलने से नाराज डा. भाभा पब्लिक स्कूल धनवार के छात्रों ने बुधवार को खूब बवाल काटा। स्कूल के शिक्षकों पर पक्षपात का आरोप लगा पहले विद्यालय के सामने खूब हंगामा किया। वहां संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सड़क पर उतरकर करीब आधा घंटे तक खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग को बरजो के पास जाम कर दिया। छात्रों का आरोप था कि जब बिना परीक्षा लिए स्कूल से भेजे गए अंक के आधार पर परिणाम घोषित किया गया तो उन्हें कम अंक क्यों मिला। कम अंक के कारण उन्हें नामांकन कराने में परेशानी होगी। छात्र विद्यालय प्रबंधन पर नंबर देने में भेदभाव करने का भी आरोप लगा रहे थे। दूसरे स्कूलों के अच्छे रिजल्ट से भी अपने स्कूल के रिजल्ट की तुलना कर आक्रोशित हो रहे थे। साथ ही विषयों में अंक बढ़वाकर रिजल्ट सुधरवाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल वहां पहुंचे। रोड जाम कर रहे छात्रों की मांग से अवगत हुए और फिर विद्यालय प्रबंधन से बात की। स्कूल निदेशक रवींद्रनाथ सिंह व शत्रुघ्न सिंह आदि ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए स्कूल के सारे विद्यार्थी सफल रहे हैं। पिछले वर्ष के आधार पर सीबीएसई ने गाइड लाइन प्रेषित कर अंक प्रतिशत निर्धारित करते हुए उन्हें विषयवार अंक देने को कहा था। उसी मुताबिक अंक भी दिया गया है। बावजूद यदि किसी को लगता है कि किसी विषय में उसे कम अंक मिला है तो उसके लिए भी सीबीएसई जल्द ही एक-दो विषयों में परीक्षा लेने जा रहा है। इच्छुक छात्र फार्म भरें। स्कूल में उनके लिए ई-स्पेशल कोचिग की व्यवस्था की जाएगी। थाना प्रभारी, छात्र नेता गौतम किशोर व सुशील राय आदि ने इन बातों से रोड जाम कर रहे छात्रों को अवगत कराते हुए समझाया और करीब एक घंटा में जाम को हटवा दिया गया। रोड जाम में छात्र साहिल, नीलेश, जफर, मंटु, पिटू, आशीष कुमार,रूपेश कुमार, कुणाल, रितिक आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी