संयोजिका के बकाया मानदेय के लिए किया सड़क जाम

बेंगाबाद (गिरिडीह) विद्यालय में गठित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की संयोजिका के बकाया मानदेय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:41 PM (IST)
संयोजिका के बकाया मानदेय के लिए किया सड़क जाम
संयोजिका के बकाया मानदेय के लिए किया सड़क जाम

बेंगाबाद (गिरिडीह): विद्यालय में गठित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की संयोजिका के बकाया मानदेय का भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को संयोजिका के समर्थन में दर्जनों लोग सड़क पर उतर गए और गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग को सलैया के पास जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगने लगी। सूचना पर थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदलबल वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानदेय भुगतान की मांग पर अड़े थे। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल पर बात कर दिए गए आश्वासन के लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया गया।

बताया जाता है कि कदमाटोल निवासी रंजीत राम की पत्नी फुलवती देवी उच्च विद्यालय सलैया में संयोजिका के पद पर खाना बनाने का काम करती थी। संयोजिका का कहना है कि उसके मानदेय का कुल 73 हजार दो सौ 93 रुपया बकाया है। मानदेय भुगतान को लेकर घंटों विद्यालय का चक्कर लगा रही थी लेकिन प्रधानाध्यापक भुगतान में टाल मटोल कर रहे थे। बताया कि अगले माह उसकी बेटी की शादी होनेवाली थी जिसके लिए पैसे का जुगाड़ नहीं हो रहा था। इस कारण संयोजिका के पति रंजीत राम चिता में रह रहे थे। इस वजह से शुक्रवार की शाम उनकी हृदयगति रूकने से मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि यदि संयोजिका की उक्त राशि का भुगतान हो गया होता तो शायद परिवार में पैसे की व्यवस्था करने की चिता कम होती और शायद रंजीत राम की मौत नहीं होती। शनिवार को विपीन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थिति में संयोजिका विद्यालय जाकर प्रधानाध्यापक से मिली और अपनी समस्याओं को रखते हुए मानदेय भुगतान की मांग की, लेकिन प्रधानाध्यापक के सकारात्मक आश्वासन नहीं दिए जाने के बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर अजीत राम, संजय राम, बिनोद राम, गोपाल साह, बदरी सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी