चौक-चौराहों पर लग रहा जाम, मूकदर्शक बनी यातायात पुलिस

गिरिडीह शहर की सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर जाम की समस्या आम हो गई है। चौक-चौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 08:28 PM (IST)
चौक-चौराहों पर लग रहा जाम, मूकदर्शक बनी यातायात पुलिस
चौक-चौराहों पर लग रहा जाम, मूकदर्शक बनी यातायात पुलिस

गिरिडीह : शहर की सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर जाम की समस्या आम हो गई है। चौक-चौराहों से लेकर बाजार की सड़कों पर जाम में फंसकर लोग कराहते रहते हैं। लोगों को इसमें फंसकर समय जाया करना पड़ता है। यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाने व लोगों को जाम से निजात दिलाने को लेकर यातायात पुलिस की व्यवस्था की गई लेकिन, जाम की स्थिति उत्पन्न होते ही उसके हाथ-पांव फूलने लगते हैं। वह जाम के समक्ष मूकदर्शक बनकर उसका नजारा देखती रह जाती है।

- इन स्थानों पर जाम हो गया है आम : शहर के कई स्थानों पर जाम आम हो गई है। इसमें पचंबा चौक, अलकापुरी चौक, आंबेडकर चौक, जेपी चौक, काली बाड़ी चौक, मकतपुर चौक, बरगंडा चौक, जिला परिषद चौक, मधुबन वेजिस चौक, सर जेसी बोस चौक, पदम चौक, बीबीसी रोड मोड़, मुस्लिम बाजार, गद्दी मोहल्ला, बड़ा चौक, गांधी चौक से तिरंगा चौक रोड, जेपी चौक से कचहरी रोड, सदर अस्पताल गेट के सामने, अम्बेडकर चौक से बस पड़ाव रोड, कांग्रेस आफिस मोड़, बक्सीडीह रोड शामिल है।

- सड़क किनारे नहीं है साइड लेने की जगह : एक तरफ वाहनों के यत्र-तत्र व यों कहें कि सर्वत्र खड़े रहने से जहां एक ओर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। वहीं मुख्य पथों के किनारे सजी फुटपाथी दुकानों के कारण सड़क के किनारे की जगह भी पूरी तरह से अतिक्रमित होकर रह गई है।

- बेतरतीब खड़े बाइक व चार पहिया से लग रहा जाम : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के किनारे व मेन रोड में दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया जाता है। इसमें टोटो से लेकर आटो तक भी शामिल हैं।

वर्जन : शहर की चौक-चौराहों पर जाम की समस्या थोड़ी उत्पन्न हो रही है। सड़कों पर या किनारे जहां-तहां वाहन खड़ा करने व टोटो के कारण भी बाजार में जाम लग रहा है। जहां-तहां वाहन खड़ा करनेवालों पर यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए लोगों को जाम से राहत दिलाई जाएगी।

प्रेमरंजन उरांव, यातायात इंस्पेक्टर।

chat bot
आपका साथी