युवक की मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, शव के साथ किया सड़क जाम

खोरीमहुआ (गिरिडीह) तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांस पहाड़ के समीप जख्मी हालत में मिले 35 वष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 12:58 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 12:58 AM (IST)
युवक की मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, शव के साथ किया सड़क जाम
युवक की मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, शव के साथ किया सड़क जाम

खोरीमहुआ (गिरिडीह): तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांस पहाड़ के समीप जख्मी हालत में मिले 35 वर्षीय विजय कुमार पासवान की मौत इलाज के दौरान होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शनिवार देर शाम विजय का शव परसन थाना क्षेत्र के जरीसिघा पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह होते ही रविवार को ग्रामीणों ने शव को धनवार थाना क्षेत्र के बरजो मोड़ पर रख सरिया-देवघर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। उनका कहना था कि घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत के बाद उसके स्वजन और बच्चे का लालन पालन कैसे होगा। बस मालिक दस लाख रुपये मृतक के आश्रितों को मुआवजा दे और पुलिस उसके साथ मारपीट करने वाले बस चालक निसार अंसारी, खलासी सिकंदर वर्मा तथा कंडक्टर जीवलाल यादव को कड़ी सजा दिलवाए। सूचना पर धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार, परसन ओपी प्रभारी अभिषेक रंजन, एसआइ राहुल चौबे, विशाल कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग पदाधिकारियों की एक भी बात सुनने को तैयार थे। उनका कहना था कि बस मालिक को पुलिस जामस्थल पर बुलाए। ग्रामीण उससे खुद वार्ता करेंगे। सूचना मिलने पर भाजपा नेता पवन साव, समाज सेवी लालजीत पांडेय, मानव शास्त्री, रवींद्र पांडेय, सतीश यादव आदि जामस्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाया बुझाया। फिर पुलिस के आरोपितों को सजा व बस मालिक से उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा देने पर ढाई घंटे बाद सुबह 8:30 बजे जाम समाप्त हुआ और आवागमन बहाल हो सका।

बता दें कि परसन ओपी अंतर्गत जरीसिघा के बालेश्वर पासवान का पुत्र विजय कुमार पासवान कोलकाता से घर आने के लिए 18 अगस्त को शिवम नामक बस में सवार हुआ था। तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांस पहाड़ के निकट जीटी रोड किनारे पुलिस को उसे जख्मी अवस्था में बरामद किया था। स्वजन कोलकाता के एक अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे, जहां गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी