व्यवसायी को हिरासत में लेने से भड़के लोग, सड़क जाम

सियाटांड़ शाम साढ़े चार बजे दुकान खोले मां भवानी बीज भंडार के मालिक विकास कुमार वर्मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:34 PM (IST)
व्यवसायी को हिरासत में लेने से भड़के लोग, सड़क जाम
व्यवसायी को हिरासत में लेने से भड़के लोग, सड़क जाम

सियाटांड़ : शाम साढ़े चार बजे दुकान खोले मां भवानी बीज भंडार के मालिक विकास कुमार वर्मा को नवडीहा थाना प्रभारी सावन कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस व्यवसायी वर्मा को अपने साथ थाना ले गई। इससे व्यवसायियों एवं आसपास के लोग भड़क गए। व्यवसायियों ने सियाटांड़ चौक को जाम कर दिया। रात करीब नौ बजे तक सड़क जाम था।

धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। शाम छह बजे तक करीब एक हजार से अधिक लोग मौके पर जुट गए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। आक्रोशित लोगों ने थानेदार का पुतला जलाया। लोगों का आरोप था कि लॉकडाउन की आड़ में पैसे वसूलने के लिए पुलिस व्यवसायियों को परेशान करती है। बीज भंडार के मालिक विकास कुमार वर्मा दिनभर की बिक्री के पैसे का हिसाब-किताब कर रहे थे। तभी थानेदार पुलिस बल के साथ आए और उन्हें पकड़कर ले गए। ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस खुद व्यवसायी को थाना से लाकर उनकी दुकान पर पहुंचा दे। इस बीच थानेदार ने फोन पर जाम कर रहे लोगों से बात की। लोगों को थाना आकर व्यवसायी को ले जाने कहा। आक्रोशित लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए। शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर थानेदार दल-बल भीड़ के बीच पहुंचे। लोगों को समझाया कि वे थाना आकर व्यवसायी को ले जाएं लेकिन, लोग नहीं माने। करीब सात बजकर 50 मिनट पर थानेदार एवं पुलिस टीम वापस लौट गई। थानेदार ने मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा से कहा कि वह थाना आकर व्यवसायी को ले जाएं। मुखिया प्रतिनिधि इसके लिए तैयार हो गए। इसके बावजूद आक्रोशित लोग मौके पर जमे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक व्यवसायी को पुलिस यहां लाकर नहीं छोड़ेगी, वह सड़क जाम नहीं हटाएंगे।

chat bot
आपका साथी