छह साल में भी पूरा नहीं हुआ सड़क का निर्माण

पीरटांड़ घाटाडीह से खम्बरबाद होते हुए पोखरना तक जानेवाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:08 PM (IST)
छह साल में भी पूरा नहीं हुआ सड़क का निर्माण
छह साल में भी पूरा नहीं हुआ सड़क का निर्माण

पीरटांड़ : घाटाडीह से खम्बरबाद होते हुए पोखरना तक जानेवाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य छह सालों से अधूरा पड़ा है। सड़क निर्माण शुरू होने के तीन साल बाद चिरकिया नदी में पुल बनना प्रारंभ हुआ, जो बनकर तैयार हो गया, लेकिन अधूरी व जर्जर सड़क पुल की शोभा को भी खराब कर रही है। इस अर्धनिर्मित सड़क के कारण दर्जनभर गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। खम्बरबाद व दोन्दोसिमर के प्रसाधी साव, किशुन साव, सकलदेव कोल्ह, संतोष साव, बीरबल कोल्ह, मनशु कोल्ह आदि ने बताया कि दुख की बात है कि पीरटांड़़ में सैकड़ों सड़क बन गई, लेकिन यह सड़क बार-बार अधूरी ही रह जा रही है। लगभग छह साल पूर्व इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था। पहले तो यह पगडंडी थी। जब राजनीतिक प्रयास के बाद मिट्टी व बोल्डर तक का काम शुरू हुआ। एक साल पूर्व भी काम शुरू हुआ, जिसमें पुन: सड़क के ऊपर मिट्टी डाली गई। कुछ दिन काम चलने के बाद फिर बंद कर दिया गया। बताया कि घाटाडीह सीमा से शुरू होने वाली इस सड़क से राजूडीह, दोन्दोसिमर, खम्बरबाद, सहनाबाद आदि गांवों के लोग रोज आना-जाना करते हैं। पुल नहीं रहने से इस क्षेत्र के लोगों को पीरटांड़ से होकर आना पड़ता था। पुल तो बन गया अब सड़क की समस्या रह गई है। लोगों ने जितनी दूर सड़क बनी है वहां तक उसके ऊपर पीसीसी या फिर पिचिग का काम कराने की मांग की है, ताकि आवागमन में सुविधा हो।

chat bot
आपका साथी