कोरोना को मात देने मोहल्लेवासियों ने कसी कमर

गिरिडीह शास्त्री नगर क्लब की अगुवाई में मोहल्ले वासियों ने कोरोना को मात देने के लिए कम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:55 PM (IST)
कोरोना को मात देने मोहल्लेवासियों ने कसी कमर
कोरोना को मात देने मोहल्लेवासियों ने कसी कमर

गिरिडीह : शास्त्री नगर क्लब की अगुवाई में मोहल्ले वासियों ने कोरोना को मात देने के लिए कमर कस ली है। लोगों ने आपस में करीब-करीब एक लाख रुपया सहयोग राशि जमा कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी है। इस राशि से मोहल्ले के सभी घरों को सैनिटाइज किया जाएगा। यहां लगभग 150 घर हैं। शनिवार को 40 घरों को सैनिटाइज किया गया। पांच-छह दिनों में मोहल्ले के सभी घरों को सैनिटाइज करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर किसी घर में कोरोना मरीज हैं तो इसकी जानकारी क्लब को देनी होगी। यदि वह कोरोना की जांच कराने में सक्षम नहीं है तो इसका खर्च मोहल्ले के लोग करेंगे।

इस पहल की अगुवाई मोहल्ले के राजेश सिन्हा, मृणाल सिन्हा, जितेंद्र गुप्ता, पप्पू मोदी, रमा पांडेय, ओंकार, रंजय सिन्हा आदि कर रहे हैं। राजेश सिन्हा ने बताया कि ऐसी टीम सभी 36 वार्डो में बन जाए तो शहर सुरक्षित होगा। मुफस्सिल और पीरटांड़ एरिया में भी ऐसा किया जाए। यदि जरूरत पड़ी तो वे सब प्लान बताने जाएंगे। कहा कि यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से सोचकर की गई तैयारी है। इस कार्य में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा समिति, छठ समिति, बजरंबली मंदिर समिति, शिवमंदिर समिति के मनोज देव, मन्ना गुरु, राज कमल राजेश, शेखर, नट्टू सरॉक, संजय कुमार सिन्हा, प्रवीण सिन्हा आदि का सहयोग मिला है।

chat bot
आपका साथी