मां तारा होटल में छापेमारी, बीयर समेत तंबाकू उत्पाद जब्त

गिरिडीह होटल में अवैध बीयर व तंबाकू उत्पाद बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:58 PM (IST)
मां तारा होटल में छापेमारी, बीयर समेत तंबाकू उत्पाद जब्त
मां तारा होटल में छापेमारी, बीयर समेत तंबाकू उत्पाद जब्त

गिरिडीह : होटल में अवैध बीयर व तंबाकू उत्पाद बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी शुक्रवार की रात को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर चतरो के समीप स्थित मां तारा होटल में की गई। छापेमारी की भनक लगते ही होटल संचालक कन्हैया सिंह मौके पर से फरार हो गया। पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तेरह पीस किगफिशर बीयर व ग्यारह पीस केन बीयर समेत काफी मात्रा में तंबाकू उत्पाद को जब्त की। इस मामले में होटल संचालक के विरूद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी