प्रवासी मजदूरों को करें क्वारंटाइन : डीसी

राजधनवार उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए वी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:34 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों को करें क्वारंटाइन : डीसी
प्रवासी मजदूरों को करें क्वारंटाइन : डीसी

राजधनवार : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए वीडियो क्रांफ्रेंसिग कर खोरीमहुआ के एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह से बातचीत कर प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच तथा कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक करने की बात कही। उपायुक्त ने झारखंड सरकार के जारी गाइइलाइन का पालन कराने को लेकर एसडीएम को बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच करते हुए एक सप्ताह तक क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि वीडियो क्रांफ्रेंस के जरिए डीसी ने कोरोना जाचं, कोरोना टीका के लिए लोगों को जागरूक करते हुए इसमें तेजी लाने की बात कही जिससे कि लोग संक्रमण से बच सकें। साथ ही साथ बाहर से आने वाले प्रवासियों की कोरोना जांच करने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में एक सप्ताह तक क्वारंटाइन रखने की बात कही है। जिससे कोरोना का संक्रमण गांव तक न फैल सके और लोग इस संक्रमण से बच सकें। श्री सिंह ने कोविड मरीजों के लिए धनवार में ईलाज की व्यवस्था के लिए उपायुक्त क्वारंटाइन करने का आग्रह किया। मौके पर धनवार के बीडीओ रामगोपाल पांडेय एवं सीओ नरेश कुमार वर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी