दूसरी सोमवारी को झारखंडधाम मंदिर के द्वार पर पूजा

जिले के तीर्थस्थल के महादेव नगरी इस बढ़ते महामारी को लेकर जहाँ मंदिर पुजा अर्चना के लिए पूरी तरह से बंद है वही पर सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर सुबह श्रद्धालुओं की भक्ति की ललक से छिटफुट भीड़ मंदिर पहुँच ही गयी थी तथा पवित्र माह को लेकर अन्य दिनों में भी लोग आ ही जाते है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:22 PM (IST)
दूसरी सोमवारी को झारखंडधाम मंदिर के द्वार पर पूजा
दूसरी सोमवारी को झारखंडधाम मंदिर के द्वार पर पूजा

झारखंडधाम (गिरिडीह): सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की छिटपुट भीड़ झारखंडधाम मंदिर पहुंची। लोग लुक-छिपकर मंदिर के बंद गेट के समीप पूजा अर्चना करते देखे गए। यहां पुलिस की सारी कोशिशें भी विफल होती दिख रही हैं। मंदिर की और बढ़नेवाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए रास्ते में कई जगह बांस से घेराबंदी भी कराई गई है। ऐसी जगहों पर संभावित भीड़ को देखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है फिर भी लोग पूरी तरह से रोके नहीं जा पा रहे हैं। बीच-बीच में हीरोडीह पुलिस यहां आकर देखरेख कर रही है, लेकिन पुलिसकर्मियों के वाहन के जाते ही नियमों की अनदेखी कर बंद गेट के आसपास पूजा अर्चना शुरू हो जाती है। ऐसे में लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता है। सच यह है कि मंदिर के कुछ पुजारी सुबह नहा धोकर पहले की तरह ही मंदिर में पहुंच जाते हैं या घूमते फिरते रहते हैं। वे दक्षिणा के लोभ में भक्तों को बुलाकर व मंदिर के समीप ले जाकर पूजा कराने का भरोसा देते हैं। वे उन्हें मंदिर गेट के समीप ले जाकर झटपट पूजा करने को कहते हैं। इस परिस्थिति में प्रशासन के नियमों का कोई अहम पालन नहीं हो पा रहा है। पुलिस पूरी तरह से मंदिर में पूजा रोकना चाहेगी तो उसे थोड़ी सख्ती अपनानी होगी। पुलिस की बार बार चेतावनी को भी यहां के नासमझ लोग समझ नहीं पा रहे हैं और लापरवाही कर रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।

chat bot
आपका साथी