एसडीएम के साथ जनप्रतिनिधियों ने खोली पोल

गावां (गिरिडीह) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में शनिवार को एसडीएम धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:55 PM (IST)
एसडीएम के साथ जनप्रतिनिधियों ने खोली पोल
एसडीएम के साथ जनप्रतिनिधियों ने खोली पोल

गावां (गिरिडीह): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में शनिवार को एसडीएम धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के साथ जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर कई मुद्दे उठाए। निवर्तमान उपप्रमुख नवीन कुमार ने एसडीएम, गावां की बीडीओ, सीओ, तिसरी के बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में कहा कि गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ टाइल्स या मार्बल का काम हो जाने से कायाकल्प नहीं हो सकता है। व्यवस्था में सुधार के लिए पहले डॉक्टर समेत हॉस्पीटल के सभी एएनएम और स्टाफ अपने आप में सुधार लाएं। शुक्रवार को जो जच्चा बच्चा की मौत हुई है अगर डॉक्टर उपस्थित होते तो सही समय पर ऑक्सीजन लगाने से शायद महिला बच जाती। डॉक्टरों के अनुपस्थित होने की वजह से महिला की जान चली गई। वहीं गावां में प्रसव के दौरान एएनएम के प्रसव कराने आए स्वजनों से एक हजार से 1500 रुपये तक लेने की लगातार तीन बार शिकायतें मिलीं। हंगामा होने के बाद एएनएम पैसा भी परिजन को लौटा दिया। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभी भी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा है जिससे सभी एएनएम का मनोबल बढ़ेगा। आप कार्रवाई करते हुए जमडार, बरमसिया, पिहरा आदि स्वास्थ्य उपकेंद्र उसे भेज दीजिए ताकि एएनएम अपने कार्य में सुधार लाएं। आपके अस्पताल में जो भी मरीज प्रसव के लिए आते हैं सभी गरीब परिवार से होते हैं। अगर उनलोगों के पास दो हजार से पांच हजार रुपये रहेगे तो वे आपके अस्पताल नहीं आकर गिरिडीह या तिलैया के निजी क्लीनिक में इलाज करवाएंगे इसलिए ये सब दुबारा सुन तो हम सभी लोग उग्र आंदोलन करेंगे। एसडीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसी शिकायतें दोबारा सुनने को नहीं मिलेंगी और दोषी एएनएम पर कार्रवाई भी होगी। मौके पर इनौस नेता अशोक मिस्त्री, गंगा यादव, बीजेपी नेता अमरदीप निराला, बबलू साहा, पवन सिंह, अशोक यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी