घटिया सड़क निर्माण की शिकायत की बीडीओ ने की जांच

संवाद सहयोगी गावां 108 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे बलहारा-खेरडा- भाया पटना रोड निम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:39 AM (IST)
घटिया सड़क निर्माण की शिकायत की बीडीओ ने की जांच
घटिया सड़क निर्माण की शिकायत की बीडीओ ने की जांच

संवाद सहयोगी, गावां : 108 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे बलहारा-खेरडा- भाया पटना रोड निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप माल्डा बाजार के ग्रामीणों ने लगाया है। इसके साथ ही बाजार में की जा रही पीसीसी की चौड़ाई व मोटाई कम करने का आरोप भी लगाया है। इसी आरोप में माल्डा निवासी भाजपा नेता बिनोद मिष्टकार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने काम को तीन दिन पूर्व बंद करवा दिया था। साथ ही इसकी शिकायत बीडीओ मधु कुमारी से की है। ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ मधु कुमारी गुरुवार शाम को निर्माणाधीन पीसीसी सड़क का निरीक्षण करने माल्डा पहुंची। बीडीओ के पहुंचने पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान पीसीसी पथ की चौड़ाई कहीं-कहीं 18 फीट के बजाय 16 फीट ही की जा रही है। पथ को सड़क के दोनों ओर घरों से सटा दिया जा रहा है। नाली बनाने के लिए बेस भी तैयार नहीं किया गया है। इस कारण लोगों को सड़क बनने के बाद भविष्य में काफी परेशानी होगी। इस बीडीओ ने कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बने व मानक के अनुसार उसकी चौड़ाई हो, इसका खयाल ठेकेदार को रखना चाहिए। इस संबंध में वे वरीय अधिकारियों से इस बात को अवगत कराएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले बगल के लोग अगर जमीन देने को तैयार हैं तो नाली का निर्माण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी