एमपीएल कोयला उठाव के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह सीसीएल के ओपनकास्ट माइंस में कोलियरी बचाओ संघर्ष मोर्चा और ट्रक आनर एसोसिएशन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:49 PM (IST)
एमपीएल कोयला उठाव के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन
एमपीएल कोयला उठाव के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह : सीसीएल के ओपनकास्ट माइंस में कोलियरी बचाओ संघर्ष मोर्चा और ट्रक आनर एसोसिएशन का एमपीएल के विरोध में संयुक्त अनिश्चितकालीन धरना नौवें दिन जारी रहा। शुक्रवार को भाकपा माले तथा एआइसीसीटीयू नेता राजेश कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा की अगुवाई में बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने हाथों में लाल झंडा लिए एमपीएल के कोयला उठाव के खिलाफ ओपनकास्ट के समक्ष चल रहे धरना में शामिल होकर आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया। वक्ताओं ने कहा कि एमपीएल द्वारा मौजूदा घोषित तरीके से कोयला उठाव किए जाने से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी मारी जाएगी। एमपीएल को यदि कोयला भेजना ही है तो माल गाड़ियों से भेजी जाए, जबकि लोकल सेल को भी समानांतर रूप से चालू कर स्थानीय लोगों के रोजगार की गारंटी की जाए। माले नेताओं ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह से गरीबों का रोजगार मारकर एमपीएल के लिए कोयला उठाने की बात हो रही है। कहा कि लोग अपने रोजी रोजगार की कुर्बानी देकर एमपीएल का कोयला उठाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। हर हाल में लोकल सेल चालू करना होगा। मौके पर अन्य लोगों के अलावा ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कंपू यादव, कमलचंद साहू, राजेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, कन्हैया सिंह, डीलचंद तुरी, धनराज दास, मनोज हांसदा, कादिर अंसारी आदि शामिल थे।

गादी-श्रीरामपुर सड़क नहीं बनी तो होगा आंदोलन : शुक्रवार को माले की टीम ने गादी श्रीरामपुर मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर जिला प्रशासन और प्रतिनिधि से जल्द से जल्द डबल रोड बनाने की मांग की। टीम में शामिल राजेश सिन्हा एवं उज्जवल साव ने बताया कि गादी श्रीरामपुर मुख्य मार्ग जर्जर होकर जानलेवा बन चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। कहा कि जल्द अगर इस सड़क को नहीं बनाया गया तो माले सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। गांव के सनातन साहू, सोनू रवानी, सुरेश छोटी, मुन्ना साव, राजू सिंह, अजय राजवार, पिटू राजवार, मुकेश पोद्दार, मो. मजबूल एवं मो. इजहार यहां की समस्या सुनाते हुए कहा कि इस सड़क को देखनेवाला कोई नहीं है।

chat bot
आपका साथी