व्यवसायी बंधु की हत्या के खिलाफ भाजपाइयों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

तिसरी/खोरीमहुआ व्यवसायी बंधु अंशु व चंदन बरनवाल की हत्या के खिलाफ भाजपा ने तिसरी व राजधन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:50 PM (IST)
व्यवसायी बंधु की हत्या के खिलाफ भाजपाइयों ने निकाला प्रतिवाद मार्च
व्यवसायी बंधु की हत्या के खिलाफ भाजपाइयों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

तिसरी/खोरीमहुआ : व्यवसायी बंधु अंशु व चंदन बरनवाल की हत्या के खिलाफ भाजपा ने तिसरी व राजधनवार में रैली निकालकर हत्यारे को फांसी देने व दोषी खैरा थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित करने की मांग की। तिसरी में रैली का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता नुनूलाल मरांडी ने किया। रैली तिसरी पंचायत भवन से पानी टंकी तक गई। इस दौरान झारखंड सरकार होश में आओ, पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी दो, दोनों भाइयों के हत्यारे को फांसी दो, पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी सरीखे नारे लगाए गए। रैली के बाद सभी पीड़ित परिवार के घर गए। मृतक की मां अनिता देवी, पत्नी प्रिया देवी सहित कई लोगों से मुलाकात कर नुनूलाल मरांडी ने सांत्वना दी। भाजपा की एक टीम ने मुख्यालय पहुंचकर अंशु व चंदन के स्वजनों को 20-20 लाख रुपये व नौकरी देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम बीडीओ को पत्र सौंपा। रैली में भाजपा नेता मनोज यादव, नरेश यादव, लक्ष्मण मोदी, रामचंद्र यादव, सुनील शर्मा, राजू विश्वकर्मा, संजीत राम, उदय साव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

खोरीमहुआ : दोनों भाइयों के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनवार बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार व संचालन मंसाडीह मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया। वक्ताओं ने भाकपा माले द्वारा सांसद व विधायक के खिलाफ कथित अनर्गल बयानबाजी पर कड़ा एतराज जताया। कहा कि माले के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए क्षेत्र की जनता को भ्रमित करने का प्रयास न करें। लोगों ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजा, नौकरी व तिसरी के थानेदार पर कार्रवाई करने की भी मांग की। कार्यक्रम में पवन साव, उदय सिंह, विनोद शर्मा, नकुल राय, महेश राय, शंभु बरनवाल, श्यामसुंदर बरनवाल, विजय अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, पंकज सिंह, मुरारी सिंह, रामदेव विश्वकर्मा, अशोक पांडेय, मंटु कुमार पंकज, अरविद निषाद, अशोक राय, गजानंद मिश्रा, सोहन यादव, सुशील राय, धनराज रजक आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी