पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्डधारी गोलबंद

पीरटांड़ (गिरिडीह) खेताडाबर के पीडीएस दुकानदार अवध किशोर शर्मा के खिलाफ सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:39 PM (IST)
पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्डधारी गोलबंद
पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्डधारी गोलबंद

पीरटांड़ (गिरिडीह): खेताडाबर के पीडीएस दुकानदार अवध किशोर शर्मा के खिलाफ सोमवार को सैकड़ों राशन कार्डधारी पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए और गोलबंद होना शुरू कर दिया। इन कार्डधारियों के पास काफी संख्या में अन्य लोग जमा हुए और कारण जानने लगे। धीरे धीरे वहां भीड़ बढ़ने लगी। मौके पर झामुमो नेता महावीर मुर्मू और बिरजू मरांडी भी पहुंचे पर गर्म माहौल देख दोनों वहां से खिसक गए। ज्यादातर कार्डधारी संथाली ही थे जिन्हें दो माह का अनाज नहीं मिला था। इसी से वे बौखलाए हुए थे। इस दौरान राशन कार्डधारी से मिलने न ही बीडीओ दिनेश कुमार पहुंचे और न ही एमओ रविंद्र प्रसाद। एमओ तो डुमरी में थे और जब कार्डधारियों की भीड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंची तो उस समय बीडीओ खाना खाने निकल गए थे।

बता दें कि सिमरकोढ़ी पंचायत के लुकुरवा गांव के राशन कार्ड धारियों को खेताडाबर के पीडीएस दुकानदार अवध किशोर शर्मा के पास अनाज मिलता है लेकिन उसने मई और जून मिलाकर मात्र दो बार ही अनाज दिया। जब कार्डधारी अनाज मांग रहे थे तो उन्हें जो करना है कर लेने की धमकी देता था। उसी धमकी के कारण सोमवार को मुखिया इमामुल अली के साथ सभी राशन कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। सभी को उच्च अधिकारियों से मिलना था और अपना दुखड़ा सुनाना था पर प्रखंड कार्यालय में कोई अधिकारी ही नहीं मिले। हालांकि एमओ कार्यालय के एक कर्मी ने दुकानदार को बुलाकर अनाज वितरण करने की हिदायत दी। मुख्यालय में ही राशन कार्डधारियों के सामने पीडीएस दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार की और मंगलवार को बकाया अनाज का वितरण करने को राजी हुआ और सभी का किराया उपलब्ध कराया। इसके बाद कार्डधारी घर लौट गए। इधर बीडीओ ने बताया कि लुकुरवा से आए राशन कार्डधारियों ने आवेदन दिया है। इसमें जांच के बाद कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी