फादर स्टेन ने जल, जंगल व जमीन के लिए बुलंद की थी आवाज

गिरिडीह मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की मुंबई अस्पताल में हुई मौत प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 12:59 AM (IST)
फादर स्टेन ने जल, जंगल व जमीन के लिए बुलंद की थी आवाज
फादर स्टेन ने जल, जंगल व जमीन के लिए बुलंद की थी आवाज

गिरिडीह : मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की मुंबई अस्पताल में हुई मौत पर मंगलवार को भाकपा माले ने शोक दिवस मनाया। माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फादर स्टेन स्वामी के सम्मान में आयोजित शोक कार्यक्रम के दौरान राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि साजिश के तहत फादर स्टेन को जेल में बंद किया गया था। आरवाइए नेता अखिलेश राज, मनोज यादव, दीपक वर्मा, पुनीत विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। फादर स्टेन स्वामी की मौत पर भाकपा माले की नगर कमेटी ने मंगलवार को हुट्टी बाजार में शोक दिवस मनाया। माले नेताओं ने कहा कि स्टेन स्वामी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। वह झारखंड के आदिवासियों सहित हक-अधिकार से वंचित लोगों के लिए एक आवाज बने रहे। मौके पर राजेश सिन्हा, उज्ज्वल साव, पंकज कुमार, रोहित गुप्ता, पिटू दास, सूरज साव, दिनेश यादव, लक्ष्मण मंडल, बालेश्वर यादव, सुमंती कुमारी, दीपक यादव, बिलसी देवी आदि मौजूद थे।

बगोदर : ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआइपीएफ), भाकपा माले, आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सरिया रोड स्थित किसान भवन से लेकर बस स्टैंड तक काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि फादर स्टेन ने जीवन भर जल, जंगल व जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की थी। भूख से हो रही मौतों का मसला हो या विस्थापन का दंश झेल रही गरीब आदिवासियों की आवाज बुलंद करना हो या फर्जी मुठभेड़ों का पर्दाफाश करना हो, फादर स्टेन हमेशा मानव अधिकारों के पक्ष में खड़े रहे। मौके पर पवन महतो, लोकनाथ पासवान, संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान, धीरेंद्र सिंह, सरिता महतो, विभा पुष्पा दीप आदि उपस्थित थे।

बिरनी: फादर स्टेन स्वामी की मुंबई जेल में मौत होने पर भाकपा माले की ओर से शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। माले के राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह ने कहा कि स्वामी को झूठे मुकदमें में जेल भेजा गया था। कार्यक्रम का आयोजन निवर्तमान मुखिया रामू बैठा के नेतृत्व में किया गया। मौके पर एतवारी साव, केदार पंडित, विजय दास, बबलू खान, टेकनारायण सिंह, मुंशी विश्वकर्मा, रामविलास पासवान, रामदेव यादव, संदीप साव, प्रयाग ठाकुर, रामसहाय यादव, भगत दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी