जिले के आठ लाख लाभुकों को दस रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी

गिरिडीह नगर भवन में बुधवार को समारोह आयोजित कर सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:56 PM (IST)
जिले के आठ लाख लाभुकों को दस रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी
जिले के आठ लाख लाभुकों को दस रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी

गिरिडीह : नगर भवन में बुधवार को समारोह आयोजित कर सोना सोबरन धोती, लुंगी एवं साड़ी योजना का शुभारंभ किया गया। दर्जनों लाभुकों को इसके तहत धोती, साड़ी व लुंगी प्रदान की गई। इसके पूर्व उप राजधानी दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य में योजना का आनलाइन शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने गिरिडीह जिले की लाभुक मंजू देवी से बात की व उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गिरिडीह जिला में किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अति उग्रवाद, सुदूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले राशन कार्डधारियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना शुरू की है। आज 85 लाभुकों को सांकेतिक तौर पर योजना का लाभ दिया गया। कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले लाभुकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया जा रहा है। 450 रुपये की साड़ी और 350 रुपये की धोती तथा 300 रुपये की लुंगी मात्र 10 रुपये में लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है। जिले के कुल आठ लाख छह हजार 28 लाभुकों को इस योजना का लाभ देना है। ग्रामीणों के उत्थान के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। कार्यकारी प्रधान जिला परिषद, अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि जिले के विकास के लिए राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि जिलेवासियों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उप महापौर प्रकाश राम ने कहा कि ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास को लेकर राज्य सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी