प्रधानाध्यापकों ने नहीं कराया अंकेक्षण, बीईईओ नहीं करा रहे प्राथमिकी

गिरिडीह मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित अंकेक्षण नहीं करानेवाले विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:10 PM (IST)
प्रधानाध्यापकों ने नहीं कराया अंकेक्षण, बीईईओ नहीं करा रहे प्राथमिकी
प्रधानाध्यापकों ने नहीं कराया अंकेक्षण, बीईईओ नहीं करा रहे प्राथमिकी

गिरिडीह : मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित अंकेक्षण नहीं करानेवाले विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य लोगों पर निर्देश के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों ने इस निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया है।

मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 से 2017-18 तक का जिले में संचालित एवं मर्जर विद्यालयों का वैधानिक अंकेक्षण गत पांच-सात अप्रैल तक कराने का अंतिम अवसर दिया गया था। इसके बावजूद शेष 85 में से 41 विद्यालयों का अंकेक्षण नहीं कराया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पत्र जारी कर अंकेक्षण नहीं करानेवाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के अध्यक्ष तथा संयोजिका के विरुद्ध आठ अप्रैल 2021 को संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। साथ ही, उसकी छाया प्रति की मांग की थी, लेकिन अब तक बीईईओ ने इसे अब तक उपलब्ध नहीं कराया। डीएसई ने शुक्रवार को एक बार फिर सभी को पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जानकारों का कहना है कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। यही वजह है कि इसकी छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी