कोरोना की चेन तोड़ने को सबने दिया साथ

जागरण संवाददाता गिरिडीह कोरोना की चेन तोड़ने को सरकार के निर्देश का पालन करने म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:32 PM (IST)
कोरोना की चेन तोड़ने को सबने दिया साथ
कोरोना की चेन तोड़ने को सबने दिया साथ

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : कोरोना की चेन तोड़ने को सरकार के निर्देश का पालन करने में सबने साथ दिया। शनिवार दोपहर चार बजे से 38 घंटे के लाकडाउन का पालन करने में हर किसी ने सहयोग दिया और कोरोना से बचाव को लेकर अपने घरों में कैद रहे। रविवार सुबह से लेकर शाम तक का नजारा अघोषित क‌र्फ्यू जैसा रहा। जिन स्थानों पर पैदल चलना मुश्किल होता था उन स्थानों पर वीरानी छाई हुई थी। चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहा। लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। बहुत जरूरी होने पर ही गिने-चुने लोगों को चिकित्सीय सुविधा लेने के लिए चिकित्सक के पास व अस्पताल जाते हुए देखा गया। साथ ही जीवनरक्षक रूपी दवा की दुकानें खुली हुई थी लेकिन नजारा वहां का भी सुनसान ही रहा। सड़कों पर आवागमन करनेवाले लोगों से पुलिस की टीम जगह-जगह पूछताछ करते हुए बेवजह सड़क पर नहीं भटकने की हिदायत देती रही। डीएसपी संजय कुमार राणा, मुफस्सिल थानेदार विनय कुमार राम, नगर थानेदार रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पचंबा थानेदार नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती कर रह थे। हालांकि कोरोना की इस चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से बंद के ऐलान का लोगों ने सख्ती के बजाए स्वेच्छा से पालन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर एक ओर कोरोना से बचाव को सतर्कता दिखाई वहीं प्रशासन को कदम-कदम पर साथ दिया। पूरे शहरी क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर आइआरबी जवानों के अलावा अन्य बलों की तैनाती की गई थी जो आने-जानेवालों पर नजर रख रहे थे। पचंबा इलाके में भी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर रही। रविवार को हुट्टी बाजार में लगनेवाली साप्ताहिक हटिया वाला स्थान सुनसान पड़ा हुआ था और लोगों के जागरूक होने का संदेश दे रहा था। शहर में गलती से भी एक भी फुटपाथी दुकान व सब्जी दुकान नहीं लगी थी। इस बंद को लेकर लोग भी सजग व जागरूक थे तो वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से गश्ती कर रहा था। इस बंदी ने तो शहर से ग्रामीण क्षेत्र में विकेंड का लाकडाउन में क‌र्फ्यू जैसा नजारा पेश किया जो कोरोना चेन तोड़ने में मददगार साबित होगा।

chat bot
आपका साथी