..काश! बाजार की भीड़ पर भी लगती लगाम

प्रभात कुमार सिन्हा गिरिडीह कोरोना संक्रमण के फैलाव में कमी तो आ रही लेकिन खतरा अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 08:05 PM (IST)
..काश! बाजार की भीड़ पर भी लगती लगाम
..काश! बाजार की भीड़ पर भी लगती लगाम

प्रभात कुमार सिन्हा, गिरिडीह :

कोरोना संक्रमण के फैलाव में कमी तो आ रही लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में काश! बाजारों में बेवजह लगने वाली भीड़ पर भी लगाम लग जाय तो स्थिति और भी बेहतर हो जाय। शहर के चौक-चौराहों व बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजार में लोगों की भीड़ लगी रहती है जो थमते संक्रमण को एक बार फिर से बढ़ावा देने की संभावना बढ़ा रही है। हाट व बाजार की जो स्थिति है उससे एक बार फिर इस संक्रमण के प्रति खौफ से बेखौफ होने के संकेत मिल रहे हैं जो आनेवाले दिनों में संक्रमण को फिर बढ़ा सकता है। सुबह होते ही चाय की दुकानों से लेकर सब्जी के बाजारों, फल दुकान से लेकर दवा की दुकानों व राशन की दुकानों से लेकर अन्य दुकानों पर लोगों की बेतरतीब तरीके से भीड़ लगी रहती है। शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ती रहती हैं। सबसे ज्यादा भीड़ शहर के गद्दी मोहल्ला, मुस्लिम बाजार, काली बाड़ी चौक, बड़ा चौक से गांधी चौक, जेपी चौक, बक्सीडीह रोड, मकतपुर चौक पर लगी रहती है। संक्रमण के खौफ से खौफजदा लोग भी इस तरह की भीड़ से काफी सहमे हुए हैं। पुलिस प्रशासन की टीम दोपहर बाद जब बाजार बंद होती है तो सड़क पर निकलती है।जब चारों ओर भीड़ लगी रहती है तो वे भी इसकी अनदेखी कर देते हैं। लोगों ने सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक बाजार में बेवजह लग रही भीड़ पर नियंत्रण की मांग जिला प्रशासन से की हैं।

क्या कहते हैं चैंबर के अध्यक्ष : संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर स्वविवेक से काम लेने की जरूरत है। बेवजह बाजार में न निकलें और भीड़ का हिस्सा न बनें। स्वयं की जागरूकता से ही इस कोरोना रूपी संक्रमण को मात दी जा सकती है। उक्त बातें चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने लोगों से अपील करते हुए कही है। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। बहुत जरूरी होने पर ही बाजार निकलें लेकिन मास्क का उपयोग करना नहीं भूलें। बाजार में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यों को निपटाकर सुरक्षित घर में रहने का काम करें तभी इस कोरोना को हराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी