नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडोफोड़

संवाद सहयोगी बगोदर झरीपुल के पास एक निर्माणाधीन मकान में संचालित अवैध शराब की मिनी फै

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:12 PM (IST)
नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडोफोड़
नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडोफोड़

संवाद सहयोगी, बगोदर : झरीपुल के पास एक निर्माणाधीन मकान में संचालित अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री में शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी की है। यहां से पुलिस ने 1691 बोतल तैयार नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रिट, खाली बोतल, झारखंड उत्पाद विभाग के नकली स्टीकर, एक टाटा मैजिक वाहन समेत शराब बनाने के अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

रविवार को बगोदर थाना में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र जीटी रोड झरी पुल के आसपास अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री संचालित है। इसके सत्यापन के लिए थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में शामिल थाना प्रभारी के अलावा सअनि जितेन्द्र राम समेत गश्ती टीम ने वहां छापेमारी की। इस दौरान टीम ने इम्पीरियल ब्लू, रायल स्टैग, मैक डावेल ब्रांड की कुल 1691 बोतल नकली अंग्रेजी शराब, एक टाटा मैजिक वाहन, सौ लीटर स्प्रिट, छह लीटर केमिकल्स, 1120 विभिन्न ब्रांड की खाली बोतल, एक हजार पीस ढक्कन, दो सौ पीस इम्पीरियल ब्लू का रेपर, तीन सौ पीस रायल स्टैग का स्टीकर समेत शराब बनाने के अन्य उपकरण को जब्त किया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत बाजार में पांच लाख रुपये आंकी गई है। धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर दिनेश सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी